ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?
ई-पासपोर्ट भी सामान्य पासपोर्ट की तरह ही बनता है। आवेदन की प्रक्रिया सामान रूप से पहले जैसा ही है उसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं.
- स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं – passportindia.gov.in
- स्टेप 2: नया आवेदन फॉर्म भरें।
- स्टेप 3: डॉक्यूमेंट अपलोड करें और अपॉइंटमेंट बुक करें।
- स्टेप 4: पासपोर्ट सेवा केंद्र पर बायोमेट्रिक और वेरिफिकेशन करवाएं।
- स्टेप 5: फिर आपका नया स्मार्ट ई-पासपोर्ट जारी कर दिया जाएगा।
ई-पासपोर्ट के फायदे
- उच्च स्तर की सुरक्षा – चिप में डेटा एन्क्रिप्टेड होता है, जिससे फर्जीवाड़ा करना लगभग नामुमकिन है।
- तेज़ इमिग्रेशन प्रोसेस – एयरपोर्ट पर आपका पहचान सत्यापन और सफर आसान और फास्ट हो जाता है।
- ग्लोबल मान्यता – ई-पासपोर्ट ICAO स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है, यानी दुनिया भर में इसे स्वीकार किया जाता है।
- ऑटोमेटेड वेरिफिकेशन – अब आपकी पहचान प्रोसेस तेज़ी से कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से हो सकेगी।
- डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम – ये पहल भारत को स्मार्ट और सुरक्षित ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की दिशा में आगे बढ़ाती है।
- इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह आपके डाटा की सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत करता है। क्योंकि आपके डिटेल्स न केवल पासपोर्ट बुकलेट पर प्रिंटेड होते हैं, बल्कि उसी डाटा की एक डिजिटल कॉपी चिप में भी होती है – इसलिए इसे नकली बनाना या फर्जीवाड़ा करना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
टिप्पणियाँ