ECR ("Emigration Check Required)उत्प्रवास जांच की आवश्यकता)
- ECR का मतलब कम पढ़े लिखे या अनपढ़ जो आवेदक दसवीं से नीचे पढ़ा -लिखा होता है उनका पासपोर्ट ECR में बनता है.
- यह स्टेटस भारतीय पासपोर्ट में अंकित होता है इसका अर्थ होता है की यदि पासपोर्ट धारक विदेश यात्रा के लिए जाते हैं तो उनको अतिरिक्त इमिग्रेशन जांच या अनुमति प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। बिना जाँच किये वो जा नहीं सकते हैं.
- आवेदक के पासपोर्ट में Emigration Check Required लिखा होता है। जबकि नॉन-ECR पासपोर्ट में यह लिखा नहीं होता है।