पासपोर्ट फॉर्म में एमर्जेन्सी कॉन्टेक्ट इसलिए भरा जाता है क्योंकि यदि पुलिस वाला आपको कॉल करे और आपका पहला नंबर नहीं लग रहा या बंद हो रखा हो तो वो इस इमरजेंसी कॉन्टेक्ट की सहायता से आपको कांटेक्ट कर सकता है
यदि पासपोर्ट dispatch के समय आपका पहला नंबर नहीं लग रहा तो इस इमरजेंसी नंबर से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है।
यदि आप देश -विदेश में आपके साथ कोई इमरजेंसी हो , या आपातकालीन समस्या हो तो उस समय आपके इस इमरजेंसी नंबर से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है।
सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होता है.
पासपोर्ट में नाम बदलवाने के लिए आपको दस्तावेज़ जैसे आपको दो समाचार पत्रों (1 राष्ट्रीय और 1 स्थानीय समाचार पत्र) में विज्ञापन देना होगा और जो नाम आप चाहते हैं वह लिखना होगा और 10 सर्टिफिकेट , address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट) मैरिड सर्टिफिकेट और उसके के साथ पुराना पासपोर्ट चाहिए होगा
हाँ आप https://passportseva.gov.in साइट में जा कर Check Appointment Availability वाले ओप्पशन से आप कोई से भी पीएसके में अपॉइंटमेंट स्लॉट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।