पासपोर्ट की स्थिति स्पीड पोस्ट से ट्रैकिंग
पासपोर्ट आवेदन की सभी औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा यह पासपोर्ट इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सेवा के द्वारा भेजा जाता है। कार्यालय से पासपोर्ट डिस्पैच होने के बाद आवेदक को इस सन्दर्भ में एक एसएमएस भी प्राप्त होता है, जिसमे पासपोर्ट को ट्रैक करने की जानकारी और उसका ट्रैकिंग नंबर भी साझा किया जाता है। आवेदक इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।