पासपोर्ट आवेदन के लिए निवास प्रमाण पत्र की सूची

Published:

पासपोर्ट आवेदन करते समय निवास प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। यह दस्तावेज आवेदक के हाल या स्थायी निवास को दर्शाता है। पासपोर्ट आवेदन के समय आवेदक को अपने पते की सही जानकारी देनी आवश्यक होती है, क्यूंकि इसकी जांच पुलिस सत्यापन के दौरान की जाती है। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने या आवेदक द्वारा गलत पते की जानकारी देने पर उनके आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है। आवदन पत्र में दर्ज पते का विवरण आवेदक के प्रमाण पत्र के समान होना चाहिए। नए पासपोर्ट या पासपोर्ट के नवीकरण के आवेदन जमा करते समय आप निम्नलिखित में से किसी भी प्रमाण

Last updated: August 2, 2025

कौन -कौन से देश के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है ?

Published:

विदेश यात्रा करने के लिए लगभग सभी देशों में पासपोर्ट आवश्यक है। पासपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेज़ है, जिसके बिना किसी भी देश में प्रवेश करना संभव नहीं है।

Last updated: July 28, 2025

एलआईयू पुलिस क्या है?

Published:

LIU (स्थानीय खुफिया इकाई) पुलिस

  • हर जनपद में का अपना एक पुलिस विभाग होता है जिसके अंदर विभिन्न विभाग होते हैं जो अलग -अलग कार्यभार को संभालते हैं। उन्ही विभागों में एक खुफिया विभाग भी होता है, जिसे पुलिस में LIU (Local Intelligence Unit) कहा जाता है, हिंदी में इसे स्थानीय खुफिया इकाई कहते हैं।
  • यह पुलिस साधारण कपड़ो में होती है तथा इनकी पहचान गोपनीय होती है।
Last updated: August 2, 2025

आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) क्या होता है?

Published:

आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC)

  • आपातकालीन प्रमाणपत्र (Emergency Certificate - EC) एक यात्रा दस्तावेज होता है, जिसे तब जारी किया जाता है जब किसी भारतीय व्यक्ति का विदेश में पासपोर्ट खो जाता है, चोरी हो जाता है, क्षतिग्रस्त हो जाता है, या उसे डिपोर्ट किया जा रहा होता है। ऐसी विशेष परिस्थितियों में ही यह दस्तावेज़ मुख्य रूप से केवल भारत लौटने के लिए जारी किया जाता है।
  • इस आपातकालीन प्रमाणपत्र (EC) को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किया जाता है।
Last updated: July 31, 2025

पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

Published:

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के बाद पुलिस सत्यापन सहित सभी चरणों से गुजरने के बाद आवेदक को पासपोर्ट उसके पते पर जारी किया जाता है। विभाग द्वारा आवेदन का पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है, जिसकी जानकारी उनको ईमेल के माध्यम से भी साझा की जाती है। आवेदक अपने पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से भी देख सकते है। ऑनलाइन पासपोर्ट की स्थिति जानने के लिए आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है।

Last updated: August 4, 2025

पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में कौन-कौन से स्टेप्स पर SMS/ईमेल आता है

Published:
  • पासपोर्ट के आवेदन पत्र ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से कर सकते है। पासपोर्ट के आवेदन पत्र मुख्यतः दो माध्यम से जमा किये जा सकते है नार्मल और तत्काल।
  • भारतीय पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को पंजीकरण से लेकर पासपोर्ट प्राप्त होने तक महत्वपूर्ण अधिसूचना ईमेल और SMS के माध्यम से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा भेजी जाती हैं। इन सूचनाओं के द्वारा आपको अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रत्येक प्रक्रिया के बारे में पता चलता रहता है।
Last updated: August 7, 2025

पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सत्यापन की जाँच कैसे करें

Published:

पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक की जा सकती है। पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जाकर स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

Last updated: August 5, 2025

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) क्या है?

Published:

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO)

  • पासपोर्ट में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO)एक सरकारी कार्यालय है जो एक विशिष्ट क्षेत्र के नागरिकों के लिए पासपोर्ट से संबंधित सभी कार्यों को संभालता है।
  • ये कार्यालय पासपोर्ट की सभी प्रकार की समस्या या शिकायत का समाधान करता है,और नागरिको की समस्या और शिकायतों का समय-समय पर समाधान करता है।
  • ये पासपोर्ट जारी करने , मौजूदा पासपोर्ट का नवीनीकरण करने , पुलिस सत्यापन और व्यक्तिगत विवरण जाँच जैसे कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं।
Last updated: October 11, 2025

पासपोर्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

Published:

पासपोर्ट बनाने हेतु कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, हालाँकि उसमे कुछ अंतर होता है। पासपोर्ट आवेदन हेतु आप निम्नलिखित शैक्षणिक दस्तावेज लगा सकते है यदि उपलब्ध है तो। 

Last updated: July 28, 2025
Subscribe to