Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ
द्वारा Expert , 21 मार्च 2025

यदि मेरा पासपोर्ट लम्बे समय से समाप्त हो चुका है तो मुझे क्या करना चाहिए?

आप उसे सामान्य पासपोर्ट श्रेणी में नवीनीकरण करा सकते हैं उसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट में जा कर फॉर्म फील करना होगा या फिर किसी CSC सेण्टर जा कर आप फॉर्म फील करा सकते हैं उसमे पहले जैसे ही प्रोसेस होता है उसमे आपके पास दस्तावेज में पुराना पासपोर्ट होना चाहिए ,पता प्रमाण और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे birth सर्टिफिकेट/आधार कार्ड /पैन कार्ड आदि )होना चाहिए और मैरिड हैं तो शादी का प्रमाणपत्रहोना चाहिए.

द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

  • यदि आप शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं और आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत  करा सकते हैं
  • और यदि आपको ऐसा लगता है की भविष्य में यात्रा करने की योजना बन सकती है तो तब भी आप पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं और नहीं तो आप वैलिड डॉक्युमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट को समय- समय पर नवीनीकृत करा कर रख सकते हैं।
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यदि मेरा पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है तो मैं उसका नवीनीकरण कैसे कराऊं?

  • आप उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण  करा सकते हैं उसके लिए आपको  पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जा कर फॉर्म फील  करना होता है या फिर किसी CSC  सेण्टर जा कर आप फॉर्म फील करा सकते हैं .
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है पासपोर्ट रिन्यूअल में डालना होगा
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में क्या अंतर है?

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में कोई अंतर नहीं होता है  दोनों  एक ही होता है  क्योंकि पासपोर्ट पुनः जारी  कभी नहीं होता वह सिर्फ नवीनीकरण ही होता है,पासपोर्ट हमेशा एक ही बार जारी किया जाता है उसके बाद हमेशा पासपोर्ट को नवीनीकरण ही किया जाता है।

द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए आपको पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से 1 साल पहले या कम से कम 6 महीने पहले ही अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कर देना चाहिए

  1. यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

Answer : अगर आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप एक्सपायरी के बाद जब आपको लगे की आगे जरूत पड़ेगी तब आप नवीनीकृत करा सकते हैं।

द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

सामान्य और तत्काल योजना के तहत खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने में कितना समय लगता है?

  • खोया हुआ पासपोर्ट कभी भी तत्काल योजना के तहत नहीं होता है. उसको हमेशा सामान्य योजना के तहत ही पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है
  • खोये हुए पासपोर्ट को नवीनीकरण करने में 20 से 25 दिन का समय लगता है।
  • यदि खोया हुआ पासपोर्ट की वैधता खतम हो चुकी थी तो 1500 फीस लगती है और वैधता होने पर 3000 फीस कटती है
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

क्या मैं एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूँ

हाँ एकल नाम (मोनोनिम) से पासपोर्ट के लिए आवेदन तो कर सकते हैं  लेकिन एकल नाम पर कुछ  देश हैं जो बिना उपनाम के पासपोर्ट की अनुमति नहीं देती हैं और कुछ देश एकल नाम वाले पासपोर्ट धारकों को विज़ा जारी करने से मना कर देते है ,इसलिए पासपोर्ट में उपनाम भी होना जरुरी है।

द्वारा Expert , 19 मार्च 2025
Passport lost

पासपोर्ट गुमने/चोरी होने पर क्या करना पड़ेगा मुझे ?

यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो  सबसे पहले आपको कोर्ट से एक शपथ पत्र बनाकर पुलिस स्टेशन जा कर FIR  दर्ज करनी होगी उसमे GD नंबर मिलेगा  फिर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करंगे जिसमे आप पासपोर्ट को रिन्यूअल लॉस्ट  में भरेंगे। 

  1. यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए तो क्या मुझे पुलिस रिपोर्ट दर्ज करानी होगी?

Answer :हाँ 

द्वारा Expert , 19 मार्च 2025

पासपोर्ट मैं पुलिस से सत्यापन कैसे होता है ?

पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में पुलिस आपके  पते  पर आकर जाँच पड़ताल  करती है और आपके डॉक्युमनेट  वेरिफाई करती है  जिस से वो आगे आपकी फाइल को सबमिट कराती है और  फिर आपका पासपोर्ट प्रिंटिंग में  जाता है।

  1. पुलिस सत्यापन में कितना समय लगता है?

Answer :पुलिस सत्यापन में 7 से 8 दिन का  समय लगता है।

द्वारा Expert , 19 मार्च 2025
Passport Fares

विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट के लिए शुल्क क्या है?

Damage Passport- 3000 With validity 

Damage Passport - 1500 If passport expired

Lost Passport- 3000 With validity 

Lost Passport - 1500 If passport expired

Minor New Passport - 900 

Minor Renewal Passport-1000

Senior Citizen New Passport -1350

Senior Citizen Renewal Passport - 1500

Pagination

  • First page
  • Previous page
  • पृष्ठ 1
  • पृष्ठ 2
  • पृष्ठ 3
  • पृष्ठ 4
  • पृष्ठ 5
  • पृष्ठ 6
  • पृष्ठ 7
  • पृष्ठ 8
  • पृष्ठ 9
  • अगला पृष्ठ
  • Last page

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड