हाँ आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट में जा कर Check Appointment Availability वाले ओप्पशन से आप कोई से भी पीएसके में अपॉइंटमेंट स्लॉट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
प्रश्न-1 मैं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें हुई गलतियों को कैसे सुधार सकता हूँ?
Answer : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप उसमें सुधार नहीं कर सकते उस लिए आपको जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म फील करना होगा और पहले ही काउंटर पर ही बताना होगा ,उस समय ही आपका करेक्शन हो जायेगा । लेकिन यह कुछ -कुछ जानकारी में ही सही हो सकती है , नहीं तो आपको फाइल बंद करानी होगी। और नया फॉर्म भरना होगा।
पासपोर्ट सेवा केंद्र की अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें ?
पासपोर्ट की अपॉइंटमेंट डेट आप पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर के pay एंड schedule अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर जाकर डेट ले सकते हैं या किसी कारणवश आपकी डेट मिस हो जाती है तो तब भी आप अपनी डेट को reschedule कर सकते हैं और दूसरी डेट ले सकते हैं ,एक फीस में 3 डेट मिलती है.
पासपोर्ट में आप और स्थायी पता और वर्तमान पता दोनों चुन सकते हैं। यदि आपका स्थायी पता अलग है और वर्तमान पता अलग है तो आप दोनों को भर सकते हैं उसके लिए आपके पास दोनों पता के प्रूफ होने चाहिए जैसे वर्तमान पता के लिए रेंट अग्रीमेंट /बैंक पासबुक और स्थायी पता के लिए आधार कार्ड /वोटर आईडी /बिजली का बिल /ड्राइविंग लाइंसेंस /रासन कार्ड आदि
क्या मैं अपने स्थायी पते से भिन्न स्थान से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
Answer: हाँ आप अपने स्थायी पते से भिन्न स्थान से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ।उसके लिए आपके पास परमानेंट और प्रेजेंट एड्रेस प्रूफ़ दोनों होना चाहिए।
नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
नवजात शिशु का पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सामान्य वयस्कों जैसी होती है, बस दस्तावेज अलग होते हैं
नवजात शिशु के पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद पासपोर्ट की सरकारी फीस काट कर पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट डेट लेनी होती है।
हाँ ,यदि आप अक्सर यात्रा करते हैं तो आप जम्बो पैक यानि 60 पेजेज वाला पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं आप अपने पासपोर्ट को रिन्यूअल करते समय आप अपने पासपोर्ट के पेजेज को बढ़ा सकते हैं। जम्बो पैक का 500 अतरिक्त फीस होती है।
यदि आप पासपोर्ट नया बना रहे हैं ,या पासपोर्ट को नवीनीकरण कर रहे ,तो उस समय आपातकालीन संपर्क जोड़ना होता है। पासपोर्ट को नवीनीकरण करते समय आप नया आपतकालीन सम्पर्क जोड़ सकते हैं। उसके लिए आपको ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में आवेदन करना होता है. तब उस समय आप अपने पासपोर्ट में आपातकालीन संपर्क जोड़ सकते हैं।
यदि विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाता है तो आपको सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करनी होती है। और तुरंत भारतीय embassy में कॉन्टेक्ट करना होता है.
हर देश मे एक भारतीय embassy होती है ,जिसमे तुंरत कांटेक्ट' करना चाहिए ,वहा जाकर आप इमरजेंसी सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं फिर वहां से इमरजेंसी सर्टिफिकेट दे दिया जायेगा जिससे आप भारत मे वापस ट्रेवल कर सकते है। और फिर भारत आकर अपना पासपोर्ट नवीकरण कर सकते हैं।