GD संख्या (जनरल डायरी)

Published:
police report GD number

GD नंबर जिसे जनरल डायरी संख्या कहा जाता है एक बेहद ही महत्वपूर्ण नंबर होता है। यह नंबर खोये हुए पासपोर्ट के पुनः आवेदन के लिए बेहद आवश्यक होता है जो की आपके द्वारा दी गई पुलिस एफआईआर रिपोर्ट में पुलिस द्वारा लिखा जाता है।

  • यदि आपका पासपोर्ट खो गया या कहीं गुम हो गया तो आपको तुरंत पुलिस में रिपोर्ट करनी होती है, उसके लिए सबसे पहले आपको कोर्ट से शपथ पत्र बनाना होता है फिर पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखानी होती है, जिसमे पुलिस वालों के द्वारा ,GD नंबर दिया जाता है।
  • फिर GD नंबर के आधार पर आप पासपोर्ट नवीकरण कर सकते हैं। बिना GD नंबर के पुलिस रिपोर्ट पासपोर्ट में मान्य नहीं होता है।
  • इसलिए पुलिस रिपोर्ट में GD नंबर होना आवश्यक है।
Last updated: August 2, 2025