पासपोर्ट उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें

Published:

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए सबसे जरूरी है पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकरण। पंजीयन आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट से कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: - 

पासपोर्ट उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म

पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है, जिसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होता है जो की कुछ इस प्रकार से है: -

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाए। 
    passport website open
  • लॉगिन पेज पर 'रजिस्टर नाउ' का चयन करे।
    Register page
  • अगले पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है।
    • सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस के शहर का चयन करे।
    • अपना नाम और ईमेल आईडी दर्ज करे।
    • यदि आप अपनी ईमेल आईडी को यूजर आईडी बनाना चाहते है तो 'हाँ' चुने, अन्यथा 'नहीं' का चयन करे।
    • 'ना' विकल्प का चुनाव करने वाले आवेदक अपना यूजर आईडी दर्ज करके उसकी उपलब्धता अवश्य से चेक करे। 
      user registration_ page fill
  • ईमेल आईडी के सत्यापन हेतु आपको एक ईमेल प्राप्त होगी, जिसमे आपको एक सत्यापन कोड प्राप्त होगा। 
    otp for email
  • ईमेल आईडी में प्राप्त चार अंको के कोड को दिए गए स्थान पर दर्ज करे। 
     fill otp
  • ईमेल सत्यापन उपरांत आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा। 
    account created
  • एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप पासपोर्ट के लिए आवेदन जमा कर सकते है। एक लॉगिन आईडी से अधिकतम 15 व्यक्ति के पासपोर्ट फॉर्म भरे जा सकते है। 
     login page enter user id password
Last updated: August 5, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA