पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक की जा सकती है। पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जाकर स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
- पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया मुख्यतः दो तरीके से हो सकती है।
- पासपोर्ट मिलने से पहले पुलिस सत्यापन (सामान्य पासपोर्ट में)
- पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस सत्यापन (सरकारी कर्मचारी या तत्काल पासपोर्ट)
1.पहले पुलिस सत्यापन होने पर
यदि आपका पहले पुलिस सत्यापन हो जाता है, तो आप पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ट्रैक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने पर आपको उसमे 'रिपोर्ट क्लियर' या 'रिपोर्ट नॉट क्लियर' प्रदर्शित हुआ दिखाई देता है। ऐसे आवेदक जिनके सत्यापन रिपोर्ट के स्टेटस में नॉट क्लियर लिखा होता है उनको RPO द्वारा एक ईमेल भी जारी की जाती है।
पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन प्रक्रिया
- पासपोर्ट सेवा वेबसाइट खोलें।
- 'ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस' पर क्लिक करे।
- अपना आवेदन का प्रकार, फाइल संख्या, और जन्म तिथि दर्ज करे।
- विवरण दर्ज करने के बाद स्टेटस चेक करने पर स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
2. पासपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस सत्यापन होने पर
तत्काल योजना या किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा पासपोर्ट के आवेदन करने पर आरपीओ (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) द्वारा उक्त व्यक्ति को पुलिस सत्यापन से पूर्व पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है। इस अवस्था में पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पासपोर्ट जारी करने के बाद की जाती है। इसके चलते उपर्युक्त माध्यम से आवेदन करने वाले व्यक्ति अपनी पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑफलाइन माध्यम से ही देख पाते है। ऐसी आवेदकों के लिए पुलिस सत्यापन की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे व्यक्ति पुलिस सत्यापन की स्थिति निम्नलिखित माध्यम से देख सकते है: -
- पहला अपने क्षेत्र के जिला पुलिस मुख्यालय या स्थानीय पुलिस ठाणे में सम्पर्क कर सकते हैं, या स्थानीय ख़ुफ़िया इकाई (LIU) जिनके द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया हुई उनसे सम्पर्क करके।
- दूसरा अपने नज़दीकी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में जाकर।
- सत्यापन रिपोर्ट में नॉट क्लियर आने की स्थिति में आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय की तरफ से 2 से 3 दिन में एक ईमेल और पत्र भेजा जाता है।

पुलिस रिपोर्ट नॉट क्लियर होने पर क्या करे?
- प्राप्त ईमेल या ऑनलाइन माध्यम से नॉट क्लियर होने के कारणों को जाने। निकटतम क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में संपर्क करके कारणों का पता लगाकर पुनः पुलिस सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्य करे।
पासपोर्ट में स्थिति जाँच के उदाहरण निम्न है
पासपोर्ट कार्यालय से रिपोर्ट पुलिस को भेजी गई है। |
पुलिस सत्यापन के लिए लंबित है। |
पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट सबमिट नहीं की है। |
पुलिस सत्यापन रिपोर्ट सफल नहीं है और आवेदन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में समीक्षा के अधीन है। |
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में पासपोर्ट आवेदन फाइल रोक दी गयी है। |
पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में पासपोर्ट आवेदन फाइल रोक दी गई है। |
पासपोर्ट आवेदन के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) में निरीक्षण के लिए रुकी है. |
पासपोर्ट भेज दिया गया है |
पासपोर्ट आवेदन हेतु पुलिस सत्यापन रिपोर्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में समीक्षाधीन है। पुलिस सत्यापन रिपोर्ट के सही पाए जाने के बाद पासपोर्ट भेज दिया जाएगा। पासपोर्ट भेजे जाने के बाद आवेदक को एक एसएमएस/ई-मेल प्राप्त होगा। |
आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
- पुलिस सत्यापन के बाद स्थानीय पुलिस थाने में अवश्य से पता करे।
- ऐसे व्यक्ति जिनको पहले पासपोर्ट प्राप्त हो गया तुरंत यात्रा करने से बचे। कम से कम 2 से 3 दिन तक रुके।
- अपनी ईमेल को निरंतर अंतराल पर चेक करते रहें।
- ऐसे व्यक्ति जिनको पासपोर्ट जारी नहीं हुआ है वह अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक करते रहे।
टिप्पणियाँ