Sworn शपथ पत्र क्या है? और क्यों बनाया जाता है ?

Updated:
By: smita

Sworn Affidavit (शपथ पत्र)

  • Sworn Affidavit (शपथ पत्र) एक लिखित कानूनी घोषणा पत्र होती है, जिसमें कोई व्यक्ति यह शपथ लेकर लिखित रूप से स्वीकार करता है कि उसने जो भी जानकारी दी है, वह सही, सच्ची, और पूर्ण है।
  • यह शपथ पत्र पासपोर्ट, वीज़ा, सरकारी नौकरी या किसी कानूनी प्रक्रिया में जब आपको कोई तथ्य या स्थिति प्रमाणित करनी होती है- जैसे कि, नाबालिग के लिए अनुमति, या कोई दस्तावेज़ न होने पर स्पष्टीकरण देना तो उस समय Sworn Affidavit काम आता है।
  •  Sworn Affidavit
    Click For clear image

भारत में रहने वाले नाबालिग बच्चे को पासपोर्ट जारी करने के लिए शपथ पत्र

  • नाबालिक के पासपोर्ट के लिए यह प्रमाणपत्र पासपोर्ट कार्यालय में जमा करना आवशयक होता है, जब यदि माता /पिता बच्चे का पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे होते हैं, और दोनों अभिभावक में से कोई एक विदेश में रह रहे होते हैं।
  • तो यह Sworn Affidavit (शपथ पत्र) उस अभिभावक (पिता- माता ) द्वारा दिया जाता है जो विदेश में रह रहे हैं ।
  • यह प्रमाणपत्र विदेश में भारतीय दूतावास या वाणिज्य दूतावास से प्रमाणित करवाना होता है, जिस पर उनके हस्ताक्षर और स्टाम्प लगाए जाते है।
  • इसमें अभिभावक यह घोषणा करता है कि उन्हें बच्चे के पासपोर्ट जारी किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है।
  • Sworn Affidavit और Annexure D के साथ विदेश में रह रहे अभिभावक के पासपोर्ट की प्रति (कॉपी) संलग्न कर इसे कुरियर के माध्यम से भारत भेजना होता है।
  • भारत में रहने वाला अभिभावक उन दस्तावेजों के साथ Annexure-C (सहमति शपथपत्र) जमा करके, जिसमें एक अभिभावक के विदेश में होने का उल्लेख किया जाता है। इसमें वह यह घोषित करते है कि पिता या माता विदेश में हैं और वह बच्चे के पासपोर्ट जारी किए जाने के लिए आवेदन कर कर रहे है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA