1.यदि मेरा पासपोर्ट अस्वीकृत हो जाता है तो क्या मुझे धन वापसी मिलेगी?
नहीं ,पासपोर्ट में सरकारी फीस वापस नहीं होती है। लेकिन आपकी फीस लगभग एक साल तक वैध रहती है। यदि आपका पासपोर्ट अस्वीकृत हो जाता है। तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की किन कारणों से आपका पासपोर्ट अस्वीकृत किया गया है. और फिर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट लेकर वहाँ जाना चाहिए। और फिर आप पासपोर्ट ऑफिस की इसी फीस में दुबारा से डेट ले सकते हैं।
2.पासपोर्ट अस्वीकृत हो गया तो दोबारा आवेदन कैसे करें?
यदि आपका पासपोर्ट अस्वीकृत हो गया है तो आपको पहले अस्वीकृत वाली फाइल से पूछताछ की अपॉइंटमेंट लेकर RPO (रीजनल पासपोर्ट) जाना होगा। फिर वहाँ से आपको ये वाली फाइल को बंद करना होगा। वहाँ से आपको क्लोज़र लेटर मिलेगा। उसके बाद आप पासपोर्ट का नया फॉर्म भर सकते हैं।
3.अगर मेरा पासपोर्ट आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है तो क्या मुझे फिर से भुगतान करना होगा?
यदि आपकी पासपोर्ट आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है या आपकी आवेदन फाइल बंद हो चुकी है तो अपको नया फॉर्म भरने के लिए फिर से भुगतान करना होगा।
टिप्पणियाँ