पासपोर्ट कितने पेज का बनता है?

Updated:
By: smita
Passport pages

📖 पासपोर्ट मुख्य रूप से 36 और 60 पेज का ही बनाया जाता है, इससे कम और इससे अधिक का विकल्प उपलब्ध नहीं है। पासपोर्ट आवेदन करते समय आवेदक से पूछा जाता है की उन्हें पासपोर्ट कितने पेज का चाहिए। एक आम व्यक्ति जो सीमित मात्रा में विदेश यात्रा पर जाते है उनके लिए 36 पेज का पासपोर्ट काफी रहता है। लेकिन कुछ व्यक्ति जो अधिक मात्रा में विदेश यात्रा पर जाते है तो उन व्यक्तियों के लिए 36 पेज का नाकाफी रहता है, जिसके चलते उन्हें कुछ समय पश्चात पुनः पासपोर्ट जारी करने के लिए आवेदन करना पड़ता है। तो ऐसे व्यक्तियों के लिए 60 पेज वाला पासपोर्ट प्रयाप्त है।

📌महत्वपूर्ण जानकारी

  • सामान्य या तत्काल माध्यम से बनने वाले पासपोर्ट में आवेदकों को 36 या 60 पेज का चयन करने का अवसर मिलता है।
  • कम यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए 36 पेज तो अधिक यात्रा करने वालो के 60 पेज प्रयाप्त होते है।
  • 36 से कम पेज वाले पासपोर्ट का विकल्प आवेदको के लिए उपलब्ध नहीं है।
  • 36 पेज वाले पासपोर्ट का आवेदन शुल्क 1500 रूपए है तो वहीं 60 पेज वाले पासपोर्ट का शुल्क 2,000 रूपए है।
  • तत्काल माध्यम से आवेदन करने पर आवेदकों को 2000 रूपए का अतिरिक्त शुल्क देना होता है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA