पासपोर्ट में अड्रेस प्रूफ के लिए बैंक पासबुक को लगा सकते हैं।
यदि आपका तत्काल पासपोर्ट अपॉइंटमेंट है तो उसमे तीन प्रकार की आईडी मांगी जाती है जिसमे आप बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं बस शर्त ये होती है की तीनो आईडी आपकी सामान मतलब नाम, पिताजी का ,डेट ऑफ़ बर्थ , पता आदि ,सब एक जैसा होना चाहिए होता है .
और यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता अलग -अलग हैं तो आप वर्तमान पता प्रमाण के लिए बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं .
बैंक पासबुक में आपका नाम /पता और पिताजी का नाम सब सही होना चाहिए।
बैंक पासबुक आपकी फोटो होनी चाहिए,
और फोटो पर स्टम्प लगी होनी चाहिए
3 से 6 महीने की लास्ट एंट्री (स्टेटमेंट )होनी चाहिए।
पासपोर्ट में बैंक पासबुक जैसे - sbi बैंक ,hdfc बैंक, PNB बैंक ,icici बैंक ,Axis बैंक आदि .
Add new comment