भारत में पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे आवेदकों की पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति तिथि वाले दिन कैमरे की सहायता से ही फोटो खींची जाती है।
हालाँकि यह सुविधा केवल 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसी आवेदक जो नाबालिग है और उनकी आयु 5 वर्ष से कम की है उन्हें नियुक्ति तिथि वाले दिन एक पासपोर्ट साइज की फोटो साथ में अवश्य से लानी होती है। यह फोटो निर्धारित साइज के साथ अन्य मानदंड को अवश्य से पूर्ण करनी चाहिए।
पासपोर्ट साइज फोटो के लिए मानदंड
- फोटो रंगीन हो और 4.5x3.5 सेमी (45एमएमx 35 एमएम) के साइज में हो।
- फोटो की पृष्टभूमि सफ़ेद हो।
- फोटो में चेहरा का हिस्सा 85 से 90 फीसदी होना चाहिए।
- नाबालिग फोटो में सीधा देख रहा हो, उसकी दोनों आँखे खुली हो और दोनों कान साफ दिखाई दे रहे हो।
- फोटो में पूरा चेहरा बालो से लेकर ठुड्डी तक दिखाई देना चाहिए।
- बालो में किसी भी प्रकार के बैंड ना लगा हो।
- चेहरा एक दम साफ़ हो और किसी भी प्रकार का टिका ना लगा हो।
टिप्पणियाँ