पासपोर्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता

Published:

पासपोर्ट बनाने हेतु कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है, हालाँकि उसमे कुछ अंतर होता है। पासपोर्ट आवेदन हेतु आप निम्नलिखित शैक्षणिक दस्तावेज लगा सकते है यदि उपलब्ध है तो। 

  • न्यूनतम 10वीं का सर्टिफिकेट
  • आप 12वीं, स्नातक या अन्य शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज भी लगा सकते है।

10 वीं से कम पढ़े लिखे व्यक्ति का पासपोर्ट

  • ऐसे व्यक्ति जो 10वीं से कम पढ़े लिखे है उन्हें किसी भी कक्षा के प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं होती। उन्हें केवल अन्य आवश्यक दस्तावेज (जैसे की पहचान और पता निवास प्रमाण पत्र) जमा करने होते है।
  • ऐसे व्यक्तियों का पासपोर्ट ईसीआर (उत्प्रवासन जांच आवश्यक) की श्रेणी में आता है।

पढ़े -लिखे व्यक्ति का पासपोर्ट और कम पढ़े- लिखे व्यक्ति का पासपोर्ट में अंतर्

  • कम पढ़े-लिखे व्यक्ति का पासपोर्ट ECR (उत्प्रवास जांच आवश्यक) की श्रेणी में आता है।
  • ECR पासपोर्ट धारक को विदेश यात्रा से पूर्व उत्प्रवास जांच की आवश्यकता होती है।
  • 10 वीं उससे अधिक शैक्षिक योग्यता रखने वाले व्यक्ति का पासपोर्ट NON-ECR (उत्प्रवासन जांच की आवश्यकता नहीं) में आता है।
  • नॉन - ईसीआर पासपोर्ट धारक को विदेश यात्रा से पहले सरकार से उत्प्रवास जांच की आवश्यकता नहीं होती है।

अपने पासपोर्ट को (ECR से NON-ECR) में कैसे बदले

  • यदि ईसीआर पासपोर्ट धारक ने दसवीं पास कर ली हो।
  • यदि आप पिछले तीन वर्ष या उससे अधिक से 5 लाख या उस से अधिक का आईटीआर (भारतीय आयकर रिटर्न) भर रहे है।
  • यदि आप पिछले 3 साल या उससे अधिक विदेश में निवास कर रहे है।

नोट: पासपोर्ट में शैक्षिक और आयु पात्रता का कोई भी मानदंड नहीं है। नाबलिग (0 से 18 वर्ष के) या 18 वर्ष से अधिक के सभी वयस्क जो भारतीय नागरिक है पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है।

Also See
Last updated: July 28, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA