Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ

पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में कौन-कौन से स्टेप्स पर SMS/ईमेल आता है

द्वारा smita , 16 जुलाई 2025
Passport  Email and SMS
  • पासपोर्ट के आवेदन पत्र ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से कर सकते है। पासपोर्ट के आवेदन पत्र मुख्यतः दो माध्यम से जमा किये जा सकते है नार्मल और तत्काल।
  • भारतीय पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदक को पंजीकरण से लेकर पासपोर्ट प्राप्त होने तक महत्वपूर्ण अधिसूचना ईमेल और SMS के माध्यम से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा भेजी जाती हैं। इन सूचनाओं के द्वारा आपको अपने पासपोर्ट आवेदन की प्रत्येक प्रक्रिया के बारे में पता चलता रहता है।

निम्नलिखित चरणों में पासपोर्ट आवेदकों को एसएमएस/ईमेल के जरिये सूचना प्राप्त होती है।

1.📩पंजीकरण पर ईमेल संदेश

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान आवेदकों द्वारा दर्ज ईमेल सत्यापन के लिए एक मेल प्राप्त होती है। इस मेल में आवेदकों को चार अंको का ओटीपी प्राप्त होता है जिसको पोर्टल पर दर्ज करके उन्हें अपनी ईमेल आईडी सत्यापित करनी होती है। इसके सत्यापन के बाद आवेदकों का पंजीकरण अकाउंट सफल रूप से बन जाता है।

Email ID Verification
Email ID Verification Email

2. 📩 खाता सक्रिय होने पर ईमेल संदेश

आवेदक द्वारा पंजीकरण के दौरान दर्ज किए गए पासवर्ड की वैधता केवल 90 दिनों की होती। इस अवधि की पश्चात आवेदक का यह पासवर्ड निष्क्रिय हो जाता है। इसके लिए आवेदकों को खाता चलाने के लिए एक नया पासवर्ड बनाना होता है। पासवर्ड को सफल रूप से बदलने के पश्चात आवेदकों को खाता सक्रिय होने की जानकारी ईमेल के माध्यम से भेजी जाती है।

Account Activation Email
Account Activation Email

3. 📩अपॉइंटमेंट बुक होने की पुष्टि की ईमेल और SMS

पासपोर्ट का आवेदन पत्र और शुल्क जमा करने के बाद निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति तिथि और समय का चयन करना होता है। अपॉइंटमेंट का सफल रूप से चयन के बाद इसकी पुष्टि का सन्देश आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है। इस ईमेल में नियुक्ति तिथि की पुष्टि के साथ आपका ARN नंबर ,पासपोर्ट ऑफिस ,अपॉइंटमेंट समय सहित सभी जानकारी होती है। इसके साथ ईमेल के माध्यम से आपको यह भी जानकारी की दी जाती है की निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व पहुंचकर दस्तावेज की जांच के लिए अपना टोकन प्राप्त कर ले। आवेदकों को उनके अपॉइंटमेंट रसीद इस ईमेल के साथ साझा की जाती है।

Book Appointment
Book Appointment Email

4.📩 पासपोर्ट नियुक्ति तिथि का रिमाइंडर ईमेल

आपके द्वारा चयनित नियुक्ति तिथि से दो दिन पूर्व आपको क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक ईमेल संदेश भेजा जाता है। इस संदेश के द्वारा आपको यह याद दिलाया जाता है की निर्धारित तिथि को आपको चयनित पासपोर्ट सेवा केंद्र में निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है।

Reminder for PSK Appointment
Reminder for PSK Appointment Email

5. 💬टोकन प्राप्ति का एसमएस सन्देश

नियुक्ति तिथि के दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र से जब आपको टोकन नंबर जारी होता है तो इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा भी भेजी जाती है। इस टोकन नंबर के आधार पर आपके दस्तावेजों की जाँच होती है और आगे की कार्यवाही शुरू की जाती है।

Token number
Token number Notification

6.💬 पासपोर्ट फाइल स्वीकृति का एसएमएस

पासपोर्ट सेवा केंद्र में आपके दस्तावेज सत्यापन के बाद जब आपकी फाइल पुलिस सत्यापन के लिए स्वीकृत हो जाती है तो आपको इसका सन्देश एसमएस के जरिये मोबाइल पर प्राप्त होता है।

File Granted Notification
File Granted Notification

7. 💬पुलिस सत्यापन अनुरोध का ईमेल और एसएमएस

पासपोर्ट आवेदन पत्र को पुलिस विभाग को सत्यापन हेतु भेजे जाने की जानकारी आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। इस संदेश में आपकी फाइल संख्या के साथ आपका पता और पुलिस मुख्यालय की जानकारी दर्ज होती है। इसके साथ इसमें यह भी सलाह दी जाती है की यदि आपका पुलिस सत्यापन तीन सप्ताह के भीतर ना होने पर पुलिस मुख्यालय के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Initiation of Police Verification Request
Initiation of Police Verification Request

8. 💬आवेदन की स्थिति SMS से जानने के लिए संदेश

पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया के बाद आवेदकों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक एसएमएस प्राप्त होता है। इस संदेश में उन्हें यह जानकारी दी जाती है की कैसे वह एसएमएस भेजकर अपने पासपोर्ट की स्थति का पता लगा सकते है। स्थिति जांचने के लिए एसएमएस में उसकी प्रक्रिया भी बताई जाती है।

Track via sms
Track via sms

9. 💬पासपोर्ट डिस्पैच किए जाने के एसएमएस

पासपोर्ट प्रिंट होने के पश्चात जब उसे आवेदक के पते पर भेजा जाता है तो उसका संदेश आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता है। इस संदेश में पासपोर्ट भेजे जाने की तिथि के साथ पासपोर्ट की डिलीवरी को ट्रैक करने का एक नंबर भी दिया जाता है। इस नंबर की सहायता से आवेदक अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है

dispatched Notification
dispatched Notification

10.💬 भारतीय पोस्ट द्वारा पासपोर्ट ट्रैक करने का सन्देश

पासपोर्ट को ट्रैक करने और सही स्थान तक पहुँचाने के लिए इंडिया पोस्ट भी आपकी मदद करता है। भारतीय पोस्ट द्वारा आपको पासपोर्ट प्राप्त होने तक कुल 2 से 3 संदेश भेजे जाते है जिसकी सहायता से आपको अपने पासपोर्ट की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चलता रहता है।

Track by tracking number india post
Track by tracking number india post

11.💬पासपोर्ट डिलीवर होने का एसएमएस

भारतीय पोस्ट द्वारा पासपोर्ट को सफल रूप से आपके पते पर डिलीवर करने के पश्चात एक सन्देश एसएमएस के द्वारा भेजा जाता है ।

recived passport
recived passport
passport delivered your home
passport delivered your home

क्या त्रुटि/अस्वीकृति या रिपोर्ट नॉट क्लियर होने पर भी ईमेल आता है ?

उपरोक्त स्थिति के अलावा, यदि पासपोर्ट में कोई त्रुटि है या पुलिस सत्यापन रिपोर्ट स्पष्ट नहीं होती है, तो अवस्था में भी उपयोगकर्ताओं को एक ईमेल या एसएमएस प्राप्त होता है।

12. 📩पुलिस रिपोर्ट नॉट क्लियर होने पर ईमेल /SMS की प्राप्ति

आवेदक की पुलिस रिपोर्ट नॉट क्लियर होने पर आपको 2 से 3 दिन के अंदर ईमेल भेजी जाती है। इसकी जानकारी ऑनलाइन आपके अकाउंट पर भी अपडेट किया जाता है। ऐसे आवेदक जिनको पासपोर्ट पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया से पहले प्राप्त हो जाता है वह अपने पुलिस सत्यापन की स्थिति ऑनलाइन माध्यम से चेक नहीं कर सकते है। ऐसे में आवेदकों को अपनी ईमेल को समय समय पर जरूर से चेक करते रहना चाहिए।

Police Report Not clear
Police Report Not clear

13. 📩आवेदन निरस्त की चेतावनी ईमेल और लेटर

ऐसे आवेदक जिनकी पासपोर्ट आवेदन की फाइल 8 से 9 माह से लंबित है और उनका आवेदन होल्ड पर रखा है उन्हें पासपोर्ट कार्यालय द्वारा इसके निरस्तीकरण का ईमेल और पत्र भेजा जाता है। इस संदेश में यह जानकारी दी जाती है की निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर ले अन्यथा आपके द्वारा किया गया पासपोर्ट का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा और इस सन्दर्भ में जमा शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

Closure Alert for Passport Application
Closure Alert for Passport Application

14. 📩पासवर्ड रिसेट करने पर ईमेल

लॉगिन पासवर्ड भूल जाने या उसकी अवधि खत्म होने पर पासवर्ड को सफलतम रिसेट करने पर आवेदकों को उसके बदले जाने का संदेश ईमेल के माध्यम से प्राप्त होता है।

Password Reset Email
Password Reset Email
Also See
सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?
समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

टिप्पणियाँ

About text formats

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA
This question is for testing whether or not you are a human visitor and to prevent automated spam submissions.

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड