पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

Published:
  1. पात्रता सुनिश्चित करें।
  2. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
  3. नया /नवीनीकरण /पीसीसी के लिए आवेदन फॉर्म भरें ।
  4. ऑनलाइन शुल्क भुगतान करें।
  5. पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में अपॉइंटमेंट बुक करना होता है।
  6. पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
  7. पुलिस वेरिफिकेशन के बाद डाकद्वारा पासपोर्ट घर आता है.

नोट *

  • पासपोर्ट के लिए आवेदन आप दो श्रेणी में कर सकते हैं , नार्मल पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट.
  • तत्काल पासपोर्ट में 7-10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है ,और नार्मल पासपोर्ट में (15 से 25 दिन) का समय लगता है।
Last updated: September 20, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA