- पासपोर्ट में अड्रेस प्रूफ के लिए बैंक पासबुक को लगा सकते हैं।
- यदि आपका ततकाल पासपोर्ट अपॉइंटमेंट है तो उसमे 3 आईडी मांगी जाती है जिसमे आप बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं बस शर्त ये होती है की तीनो आईडी आपकी सामान मतलब नाम, फादर नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ , अड्रेस सब एक जैसा होना चाहिए होता है
- और यदि आपका प्रेजेंट और परमानेंट अड्रेस अलग -अलग हैं तो आप प्रेजेंट अड्रेस के लिए बैंक पासबुक भी लगा सकते हैं .
- बैंक पासबुक में आपकी फोटो होनी चाहिए और फोटो पर स्टम्प लगी होनी चाहिए और कम से कम ३ से ६ महीने की लास्ट एंट्री (स्टेटमेंट )होनी चाहिए।
पासपोर्ट में बैंक पासबुक जैसे - sbi बैंक ,hdfc बैंक, PNB बैंक ,icici बैंक ,Axis बैंक आदि
Comments