पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

Updated:
By: smita
Track Application Status

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के बाद पुलिस सत्यापन सहित सभी चरणों से गुजरने के बाद आवेदक को पासपोर्ट उसके पते पर जारी किया जाता है। विभाग द्वारा आवेदन का पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है, जिसकी जानकारी उनको ईमेल के माध्यम से भी साझा की जाती है। आवेदक अपने पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल से भी देख सकते है। ऑनलाइन पासपोर्ट की स्थिति जानने के लिए आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा अपने पासपोर्ट को ट्रैक कर सकते है।

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें
  • आवेदन की स्थित पर क्लिक करे।
  • Track Application Status
    Track Application Status
  • आवेदन का प्रकार में अपना आवेदन चुने।
  • फाइल संख्या और जन्म तिथि दर्ज करे।
  • ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करे।
  • आपके पासपोर्ट का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA