सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

Updated:
By: Expert
Time taken to get passport

पासपोर्ट दो श्रेणी में बनता है

भारत में पासपोर्ट मुख्यतः दो योजना : सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट के तहत बनता है। दोनों ही योजना के अपने कुछ लाभ है, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते है। सामान्य और तत्काल पासपोर्ट सेवा की भिन्नता कुछ इस प्रकार से है: -

सामान्य पासपोर्ट

  • सामान्य सेवा से जमा किए गए पासपोर्ट आवेदन पत्र की प्रक्रिया में अधिक समय लगता है।
  • इस प्रक्रिया के तहत आवेदक को पासपोर्ट आवेदन की तारीख से 20 से 25 दिन के अंदर प्राप्त हो जाता है।
  • हालांकि यह अवधि इस बात पर भी निर्भर करती है की आवेदन जमा करने के बाद आपको नियुक्ति कितने दिन बाद की मिली है। यह नियुक्ति तिथि 4-5 दिन या 15- 20 दिन की भी हो सकती है, जो आपके स्थान पर भी निर्भर करता है।
  • नियुक्ति प्रक्रिया के बाद पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में 6 से 8 दिवस का समय लग जाता है।
  • पुलिस सत्यापन के बाद आपके पासपोर्ट को बनने में 10 से 15 दिन का समय लगता है।
  • पासपोर्ट बनने के बाद इसे आपके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाता है, जिसे पहुंचने में 2 से 3 दिन का समय लगता है।
  • तत्काल पासपोर्ट सेवा के विपरीत सामान्य पासपोर्ट सेवा में कम शुल्क लगता है।

तत्काल पासपोर्ट

  • तत्काल सेवा के अंतर्गत जमा किए गए पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा सामान्य सेवा की तुलना में अधिक तेजी से किया जाता है।
  • तत्काल सेवा के माध्यम से आवेदकों को पासपोर्ट 10 से 15 दिन की भीतर जारी कर दिया जाता है।
  • इस योजना में आवेदक को नियुक्ति 2 से 3 दिन के भीतर प्राप्त हो जाती है।
  • इसके बाद होने वाली पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया में 7 से 8 दिवस  का समय लगता है।
  • इस त्वरित सेवा के लिए आवेदकों से सामान्य की तुलना में अतिरिक्त पासपोर्ट शुल्क के साथ कुछ अन्य दस्तावेज़ भी लिए जाते है।

पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र

  • अमूमन पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र इसकी नियुक्ति तिथि से 15 से 20 दिन के भीतर जारी हो जाता है।
  • पीसीसी की नियुक्ति तिथि निर्भर करती है उपलब्ध स्लॉट पर।
  • इस प्रक्रिया में होने वाली पुलिस सत्यापन में 3 से 5 दिन का समय लग जाता है।
  • पुलिस सत्यापन के बाद 6 से 7 दिन में प्रमाण पत्र प्रिंट होकर आपके पते पर भेज दिया जाता है।
  • पीसीसी आपके आपके पते पर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजा जाता है, जो 2 से 3 दिन के भीतर पहुँच जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA