RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ) की अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें ?

Published:

RPO की अपॉइंटमेंट बुक

जब किसी कारणवश आपकी पासपोर्ट आवेदन फाइल RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) में होल्ड हो जाती है,या आपका पुलिस सत्यापन प्रकिया नकारत्मक होने के कारण ,या अन्य किसी कारणों से आवेदन फाइल में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रोक लगा देता है,तो तब आपको RPO Enquiry अपॉइंटमेंट डेट लेकर वहाँ जाना होता है। RPO के लिए अपॉइंटमेंट केवल ऑनलाइन बुक की जा सकती है, ऑफलाइन डेट बुक नहीं होती।

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अपनी अप्लीकेशन खोलें जिस में आपकी फाइल होल्ड हो रखी है।
  • Schedule Appointment For Enquiry at RPO पर क्लिक करें.
  • अपना RPO और नियुक्ति तिथि चुनें और शीघ्र उपलब्ध अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • स्लॉट जल्दी भर जाते हैं, इसलिए जल्दी बुक करना बेहतर है.
  • हर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) की Enquiry अपॉइंटमेंट अलग-अलग टाइम स्लॉट के अनुसार ही खुलती है। इसलिए अपॉइंटमेंट लेने से पहले
  • संबंधित RPO की उपलब्ध तिथियाँ और समय की जाँच करना आवश्यक है।
  • चुनी हुई तारीख और समय की पुष्टि करें।
  • Appointment Confirmation Slip प्रिंट करके निर्धारित तिथि और समय के अनुसार RPO जायें।
  • क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) में अपॉइंटमेंट के समय आवश्यक दस्तावेज़ साथ लेकर जाना होता है। इसमें वो दस्तावेज़ शामिल हैं जो आपने पासपोर्ट आवेदन में अपलोड किए हैं और अन्य अतिरिक्त दस्तावेज़ जिन्हें क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में जमा करना आवश्यक होता है।

नोट*

  • किसी भी प्रकार की पासपोर्ट में समस्या का समाधान के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जाना आवश्यक होता है।
  • क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की अपॉइंटमेंट डेट बुक करने में किसी भी प्रकार की फीस नहीं लगती है यह निशुल्क होती है।
  • क्षेत्रीय पासपोर्ट अपॉइंटमेंट के स्लॉट जल्दी भर जाते हैं, इसलिए अपॉइंटमेंट जल्दी बुक करना बेहतर होता है। डेट तत्काल में नहीं मिलती,जो डेट स्लॉट में उपलब्ध होती है, वही डेट बुक करनी होती है।
  • क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) की अपॉइंटमेंट डेट को आप अपनी सुविधा अनुसार कितनी भी बार बुक कर सकते हैं। इसमें कोई सीमा नहीं होती।

नीचे स्टेप बॉय स्टेप प्रकिया दी गयी है।

स्टेप-1- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट खोलें,लॉगिन बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।

Login
Click For clear image

स्टेप-2- अपनी आवेदन फाइल चुने।

select Application
Click For clear image

स्टेप-3- Schedule Appointment For Enquiry at RPO पर क्लिक करें.

Schedule Appointment
Click For clear image

स्टेप-4- नेक्स्ट पर क्लिक करें

Click next
Click For clear image

स्टेप-5- नेक्स्ट पर क्लिक करते ही RPO की तारीख अपने आप भर जाती है आप तुरंत बुक अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके डेट बुक कर  सकते हैं।

Book Appoinment
Click For clear image

स्टेप-6- अपॉइंटमेंट नियुक्ति स्लिप डाउनलोड करें।

Appoinment Letter
Click For clear image
Last updated: October 9, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA