Step-01 - आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट ओपन करनी है।
Step-02 - लॉगिन विवरण दर्ज करे
लॉगिन बटन पर क्लिक करके अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-03 - सेवा का चयन करे
लॉगिन करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है इसमें आपको नया या नवीनकरण पासपोर्ट सेवा का चयन करना है।
Step-04- पुराने पासपोर्ट का विवरण
यदि आपके पास पहले से कोई पासपोर्ट है तो उसकी संख्या दर्ज करे, इससे आवेदन पत्र भरने में आपको सहायता मिलेगी अन्यथा 'अभी के लिए छोड़े' बटन पर क्लिक करे।
Step-05 -पासपोर्ट कार्यालय का चयन करे
सूची में से अपने स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय, जहाँ की नियुक्ति बुक करना चाहते है उसका चयन करे।
Step-06 - उपयुक्त विकल्प को चुने
- उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करे: -
- यदि पहली बार आवेदन कर रहे है तो 'फ्रेश पासपोर्ट' का चयन करे।
- यदि पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आवेदन कर रहे है तो 'नवीनीकरण' को चुने।
- पासपोर्ट जल्दी चाहिए तो तत्काल अन्यथा नार्मल विकल्प को चुने।
- कितने पेज का पासपोर्ट चाहिए उसको चुने।
Step-07- विवरण दर्ज करे
मांगे गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक अपने दस्तावेजों के अनुसार दर्ज करे।
step-08-विवरण को सहेजे
प्रत्येक चरण में विवरण को सहेज कर आगे बढे।
Step 9-परिवार का विवरण
अपने माता, पिता या कानूनी अभिभावक का नाम दर्ज करे।
Step-10-निवास स्थान का विवरण
अपने पहचान पत्र के अनुसार निवास स्थान के पते का विवरण दर्ज करे।
Step-11-आपातकालीन संपर्क भरें
किसी ऐसे व्यक्ति का आपातकालीन संपर्क दर्ज करे जो आपका करीबी, दोस्त या रिश्तेदार हो, जिससे आपातकाल जैसी अवस्था में सम्पर्क किया जा सके।
Step 12 -पूर्व आवेदन और पहचान प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
- पूर्व में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर किन्ही कारणों के चलते पासपोर्ट जारी ना होने की अवस्था में उस आवेदन की फाइल संख्या साझा करे।
- यदि आपको भारत सरकार द्वारा पहचान प्रमाण पत्र जारी किया है (अमूमन तिब्बत समुदाय या अन्य जो भारत में रह रहे नागरिको को जारी किया जाता है) तो उसका विवरण दर्ज करे।
Step 13 -कानूनी मामले/विदेशी नागरिकता
- इस चरण को ध्यान पूर्वक पढ़े, इसमें आपको बताना होगा की: -
- आपके ऊपर कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं।
- किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया हो।
- आपके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है।
- आपके पास विदेशी नागरिकता है या आवदन किया हो।
- विदेश से भारत आपातकालीन प्रमाण पत्र लेकर आए हो।
- एवं अन्य।
Step 14 - पासपोर्ट प्रीव्यू
दर्ज किए गए विवरण के आधार पर आपके पासपोर्ट का स्वरुप कैसा होगा इसे आप प्रीव्यू में देख सकते है।
Step 15- दस्तावेज का चुनाव करे
जन्म प्रमाण और पते के प्रमाण स्वरुप जो भी दस्तावेज आप प्रस्तुत करना चाहते या आपके पास उपलब्ध है उसका चयन सूची से कर सकते है। विवरण दर्ज पश्चात आप इसका प्रीव्यू देख कर सबमिट करके आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ सकते है।
Step 16- नियुक्ति तिथि बुक करे
नियुक्ति बुक करने और शुल्क जमा करने के लिए 'Pay and Schedule Appointment' का चयन करे।
Step 17 - पासपोर्ट ऑफिस चुन के भुगतान करें
उपलब्ध सूची से निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करे, जहाँ आप नियुक्ति बुक करना चाहते है। चयनित पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपलब्ध तत्काल एवं सामान्य नियुक्ति तिथि आपको स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
Step 18 - विवरण जांचे
पासपोर्ट शुल्क जमा करने से पूर्व अपने विवरण को अवश्य से जांच ले।
Step 19 -भुगतान का तरीका चुने
अपनी पसंद अनुसार भुगतान मोड का चयन करे और आवेदन का शुल्क जमा करे।
Step 20 -भुगतान स्थिति को जांचे
यदि शुल्क कटने के बाद आपको initiated या pending शो हो रहा है तो आप 'भुगतान की स्थिति' के द्वारा जमा किए गए शुल्क की स्थिति को जांच सकते है। भुगतान विफल होने पर अकाउंट से कटी कोई भी धनराशि आपको 5 से 7 दिवस में वापस कर दी जाएगी।
Step 21- भुगतान पुनः सत्यापित की स्थिति
यदि भुगतान स्थिति आरंभित दिखाई देती है, तो इसकी स्थिति जांचने के लिए भुगतान पुनः सत्यापित करें पर क्लिक करें।
Step 22- सफल भुगतान
सफल भुगतान होने पर, आपकी भुगतान स्थिति सफल दिखाई देगी (जैसा कि चित्र में दिखाया गया है)।
Step 23- नियुक्ति तिथि का चुनाव
भुगतान सफल हो जाने के पश्चात आप अपनी नियुक्ति तिथि का चुनाव कर सकते है।
Step 24- आवेदन स्थिति
यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति जांचने के साथ उसका प्रिंट और शुल्क रसीद को भी प्रिंट कर सकते है।
Step 25 -नियुक्ति पत्र
जारी हुए नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेजों को लेकर नियुक्ति तिथि को पासपोर्ट सेवा केंद्र के कार्यालय जाए।
टिप्पणियाँ