Step-03 -अब आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है इसमें आपको नया या रिनुवल के लिए अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट वाले ऑप्शन में जाना है या आप पीसीसी का फॉर्म भर रहे तो पुलिस क्लैरिन्स सर्टिफिकेट को चुन सकते हैं
Step-04- यदि आपने कभी पासपोर्ट बनवाया है तो नीचे विवरण प्रदान करें। इससे आपको अपना आवेदन पत्र भरने में मदद मिलेगी अन्यथा अभी के लिए छोड़ें बटन पर क्लिक करें
Step 12 -यदि अपने कभी पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हो और आपका पासपोर्ट न मिला हो या आपकी फाइल होल्ड हो तो यहाँ पर तब आपको फाइल नंबर सब डिटेल्स मेंशन करना है। और यदि आपके पास (ic) Identity Certificate है (केवल तिबतियन रिफुजी के लिए होता है )तो आपको यहाँ पर मेंशन करना होता है।
Step 13 -यहाँ पर सबसे इम्पोर्टेन्ट यह है की यदि आप कभी विदेश से इंडिया एमर्जेन्सी सर्टिफिकेट (EC ) से आये हैं तो आपको मेंशन करना होता है या आप पर कोई केस चल रहा हो या कोर्ट में केस चल रहा हो तो आपको यहाँ पर सब मेंशन करना होता है । नहीं तो नो होता है।
Step 15-यहां आप जो- जो फॉर्म अपने डॉक्युमनेट के साथ लगा रहे हैं जैसे birth प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए के लिए जो डॉक्यूमेंट आप लगा रहे उनको सेलक्ट करना है और फिर फॉर्म को सेव करके आप एक बार प्रीव्यू देख सकते हैं और सबकुछ सही होने पर आप फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं और फीस काटने के लिए आगे बढ़ सकते हैं.
Step 20 -यदि फीस काटने के बाद आपको initiated या pending शो हो रहा है तो कोई दिकत की बात नहीं होती आप track paymant status पर जाकर आप अपनी paymant status सक्सेस चेक कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ