पासपोर्ट का ऑनलाइन आवेदन शुल्क के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जाना होता है। आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। फॉर्म को सबमिट करने के बाद Pay and Schedule Appointment का ऑप्शन आता है उसको सेलेक्ट करना होता है, वहाँ पर आप UPI /NET Banking /Debit Cards /Credit Cards के द्वारा ऑनलाइन पासपोर्ट की शुल्क की भुकतान कर सकते हैं।
विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट के लिए शुल्क निम्न है -
- सामान्य नया पासपोर्ट - 1500 रुपये
- तत्काल नया पासपोर्ट - 3500 रुपये
- नाबालिग नया पासपोर्ट - 900 रुपये
- नाबालिग नवीकरण पासपोर्ट - 1000 रुपये
- वरिष्ठ नागरिक नया पासपोर्ट - 1350 रुपये
- वरिष्ठ नागरिक नवीकरण पासपोर्ट - 1500 रुपये
- क्षतिग्रस्त पासपोर्ट - 3000 रुपये वैधता सहित
- क्षतिग्रस्त पासपोर्ट - 1500 रुपये (यदि पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई हो)
- खोया हुआ पासपोर्ट - 3000 वैधता सहित
- खोया हुआ पासपोर्ट - 1500 (यदि पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो गई हो)
टिप्पणियाँ