यदि आपका आवेदन रुका हुआ है या अस्वीकार कर दिया गया है तो पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की किस वजह से आपका आवेदन अस्वीकार किया है या फाइल होल्ड हो रखी है अगर डॉक्युमेंट की वजह से रुका हुआ है तो आपको दूसरी अपॉइंटमेंट लेकर डॉक्युमेंट submit करना होगा। डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आपका पासपोर्ट प्रिंटिंग में आ जायेगा।
और यदि आपका आवेदन सब ठीक है और उसके बाद भी आपका पासपोर्ट नहीं आया तो उसके लिए आपको (RPO) रीजनल पासपोर्ट ऑफिस का ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा और वहां जाकर Enquiry करनी पड़ेगी की पासपोर्ट अभी तक क्यों रुका हुआ है, उसके बाद आगे प्रोसेस होगा और Enquiry के बाद आपका पासपोर्ट घर आएगा।
टिप्पणियाँ