यदि मेरा आवेदन रोक दिया जाए या अस्वीकृत कर दिया जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
कारण जानें❓
- यदि आपका आवेदन रुका हुआ है या अस्वीकार कर दिया गया है तो पहले आपको ये जानकारी होना चाहिए की किस वजह से आपका आवेदन अस्वीकार किया है या फाइल होल्ड कर दी गयी है.
- आवेदन होल्ड होने का कारण ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर अपनी एप्लीकेशन स्टेटस से चेक कर सकते हैं उसमे आपके आवेदन की स्तिथि लिखी हुई होती है।
📄डॉक्यूमेंट के कारण पासपोर्ट कार्यालय में होल्ड फाइल
- यदि आपकी आवेदन फाइल पासपोर्ट कार्यालय में डॉक्युमेंट की कमी की वजह से रुका हुआ है,या दस्तावेज गलत होने की वजह से आदि कारण हो सकते हैं
तो आपको दुबारा से दूसरी अपॉइंटमेंट डेट लेनी होती है। - दस्तावेज़ों को ठीक करने के बाद आपको दुबारा पासपोर्ट कार्यालय में डॉक्युमेंट पुनः शामिल करना होता है।
- पासपोर्ट से दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद आपका पुलिस सत्यापन की प्रकिया शुरु कर दी जाती है।
- पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन रुका होने पर दुबारा अपॉइनमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है।
👮पुलिस वेरिफिकेशन के मुद्दे
- यदि आप पुलिस सत्यापन में असफल हो जाते हैं ,या आपने गलत जानकारी या पता दर्ज किया हो।, जिस वजह से आपकी फाइल रुकी हुई है तो सबसे पहले आपको क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय की अपॉइंटमेंट डेट लेनी होती है, और वहां जाकर आपको बताना होता है की क्यों आपकी पुलिस सत्यापन रिपोर्ट नकारत्मक हुई।
- फिर दुबारा से आपका पुलिस सत्यापन किया जाता है।
✅क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय (RPO) में होल्ड फाइल
अधिकतर पासपोर्ट आवेदन फाइल रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में रोक दिया जाता या अस्वीकृत कर दिया जाता ,क्योंकि पासपोर्ट प्रकिया में अंतिम सत्यापन रीजनल पासपोर्ट ऑफिस करता है। अंतिम निर्णय RPO का होता है,उसके लिए आपको रीजनल पासपोर्ट जाना पड़ता है।
निम्न कारणों से RPO होल्ड होती है।
- आपराधिक मामलों पर या कोर्ट केस मामलों पर होल्ड या अस्वीकार कर दिया जाता है.
- पुलिस वेरिफिकेशन सफल न होने पर फाइल RPO (Regional Passport Office) जाती है।
- खोये हुए पासपोर्ट में फाइल RPO (Regional Passport Office) जाती है।
- पासपोर्ट में ECR(उत्प्रवास जाँच आवश्यक) पासपोर्ट को हटाने पर.
- विदेश यात्रा में इमरजेंसी सर्टिफिकेट से आने पर,तलाक के मामलों पर,तिब्बतियों के मामलों पर,माता या पिता का नाम में बदलाव होने पर ,जन्मतिथि में बदलाव करने पर आदि।
✅सामान्य सुझाव
- RPO(क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय) आवेदन फाइल होल्ड होने पर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में जाना होता है।
- पासपोर्ट में आपातकालीन मामलों में RPO समाधान करता है।
नई टिप्पणी जोड़ें