पासपोर्ट आवेदन की स्थिति स्पीड पोस्ट से कैसे ट्रैक करें

Published:

पासपोर्ट की स्थिति स्पीड पोस्ट से ट्रैकिंग

पासपोर्ट आवेदन की सभी औपचारिकता पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट को आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा यह पासपोर्ट इंडिया पोस्ट की स्पीड पोस्ट सेवा के द्वारा भेजा जाता है। कार्यालय से पासपोर्ट डिस्पैच होने के बाद आवेदक को इस सन्दर्भ में एक एसएमएस भी प्राप्त होता है, जिसमे पासपोर्ट को ट्रैक करने की जानकारी और उसका ट्रैकिंग नंबर भी साझा किया जाता है। आवेदक इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन इंडिया पोस्ट की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

Last updated: August 6, 2025

पासपोर्ट नियुक्ति उपलब्धता कैसे चुनें या स्थान बदलें?

Published:

निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति उपलब्धता किसे देखे?

पासपोर्ट आवेदन हेतु आपको अपने निवास स्थान के निकट उपलब्ध पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) पर नियुक्ति तिथि का चुनाव करना होता है। इस नियुक्ति तिथि पर केंद्र में उपस्थित होकर व्यक्ति को अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होता है। आवेदक नियुक्ति तिथि की उपलब्धता ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा के पोर्टल से देख सकते है। इसके लिए आवेदकों को कुछ चरणों से गुजरना होगा जो की कुछ इस प्रकार से है: -

Last updated: August 7, 2025

क्या पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट साइज फोटो जरुरी है?

Published:

भारत में पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे आवेदकों की पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति तिथि वाले दिन कैमरे की सहायता से ही फोटो खींची जाती है।

हालाँकि यह सुविधा केवल 5 वर्ष से अधिक के आवेदकों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसी आवेदक जो नाबालिग है और उनकी आयु 5 वर्ष से कम की है उन्हें नियुक्ति तिथि वाले दिन एक पासपोर्ट साइज की फोटो साथ में अवश्य से लानी होती है। यह फोटो निर्धारित साइज के साथ अन्य मानदंड को अवश्य से पूर्ण करनी चाहिए।

Last updated: August 8, 2025

ई-पासपोर्ट कैसे बनवाएं?

Published:

ई-पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें?

ई-पासपोर्ट भी सामान्य पासपोर्ट की तरह ही बनता है। आवेदन की प्रक्रिया सामान रूप से पहले जैसा ही है उसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं.

Last updated: July 10, 2025

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport) क्या है ?

Published:

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport)

ई‑पासपोर्ट (e‑Passport)एक इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट है, जिसे बायोमेट्रिक पासपोर्ट भी कहा जाता है इसमें एक रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप लगी होती है और एक एंटीना लगा हुआ होता है,जो पासपोर्ट के अंदर एम्बेडेड होता है. इसमें पासपोर्ट धारक का व्यक्तिगत विवरण और बायोमेट्रिक जानकारी होती है. और आवेदक का बायोमेट्रिक डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहीत करती है.

ई-पासपोर्ट की पहचान पासपोर्ट के बाहरी आवरण के पृष्ठ पर नीचे छपे छोटे अतिरिक्त स्वर्ण रंग का प्रतीक के द्वारा पहचाना जा सकता है।

Last updated: July 16, 2025

पासपोर्ट सेवा पोर्टल की यूजर आईडी पुनः कैसे प्राप्त करें

Published:

पासपोर्ट से सम्बंधित विभिन्न कार्य जैसे की आवेदन पत्र भरना, पासपोर्ट नवीनीकरण, पीसीसी जैसे कई कार्य पासपोर्ट सेवा के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से किए जाते है। इन सेवाओं का लाभ लेने हेतु आवेदक का पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन अकाउंट होना आवश्यक है, जिसे वह पंजीकरण करके बना सकते है। भविष्य में यदि आप अपनी पासपोर्ट सेवा पोर्टल की यूजर आईडी को भूल जाते है तो इसे आप निम्नलिखित माध्यम से पुनः प्राप्त कर सकते है: -

Last updated: August 18, 2025

हाई स्कूल प्रमाण पत्र

Published:
Type: Required Document
  • नॉन ईसीआर पासपोर्ट के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र में आपकी डेट ऑफ़ बर्थ /माता -पिता का नाम /नाम सब सही होना चाहिए
  • यदि आपके हाई स्कूल प्रमाण पत्र में नाम/डेट ऑफ़ बर्थ गलत है लेकिन आपके 12 वीं के प्रमाण पत्र में सही या स्नातक प्रमाण पत्र में सही है तो आप 10 वीं न लगा के 12 वीं और स्नातक की डिग्री लगा सकते हैं।
  • बिना एजुकेशन का प्रमाण लगाए हुए आपका पासपोर्ट ईसीआर में बनता है।
Last updated: June 19, 2025

पासपोर्ट उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें

Published:

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन के लिए सबसे जरूरी है पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर पंजीकरण। पंजीयन आप पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट से कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: - 

पासपोर्ट उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म

पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है, जिसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होता है जो की कुछ इस प्रकार से है: -

Last updated: August 5, 2025

पासपोर्ट के लिए न्यूज़पेपर में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया

Published:
  • पासपोर्ट में नाम परिवर्तन के लिए आवेदकों को एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके बाद ही उनके पासपोर्ट में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण हो पाती है।
  • नाम परिवर्तन के लिए आवेदकों को सबसे पहले अख़बार में एक सार्वजानिक सूचना देनी होती है, जिसे "नाम परिवर्तन की सार्वजानिक सूचना" (Public Notice of Name Change) कहा जाता है।
  • भारत सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि यदि आप विवाह, तलाक, धर्म परिवर्तन या किसी अन्य कारणों से अपना नाम बदलना चाहते हैं तो ऐसी सार्वजनिक सूचना जारी की जाए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

    Last updated: August 5, 2025
    Subscribe to