अक्सर यात्रा करने वाला व्यक्ति पासपोर्ट जंबो पैक के लिए आवेदन कर सकता है

Published:

हाँ, यदि आप ज्यादा यात्रा करते है और आपको ज्यादा पेज की आवश्यकता पढ़ सकती है तो आप 60 पेज वाले पासपोर्ट पुस्तिका, जिसे जंबो पैक के नाम से भी जाना जाता है के लिए आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय आपसे एक प्रश्न पूछा जाता है की आपको पासपोर्ट कितने पन्नो (पेज) वाला चाहिए। पासपोर्ट पुस्तिका मुख्य रूप से 36 और 60 पेज वाली होती जिसमे से किसी एक चयन आप कर सकते है। पासपोर्ट जंबो पैक के लिए आप अपने पासपोर्ट के नवीकरण के दौरान भी आवेदन कर सकते है।

Last updated: August 22, 2025

अपने पासपोर्ट में आपातकालीन संपर्क कैसे जोड़ें

Published:

नया पासपोर्ट बनाने या उसके नवीनीकरण के समय आवेदक को अपने पासपोर्ट आवेदन पत्र में एक आपातकालीन सम्पर्क को जोड़ना अति आवश्यक है। नाम के अनुरूप इस आपातकालीन नंबर का उपयोग भारतीय दूतावास या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा विषम परिस्थितियों में आपसे या आपके परिवार जनो से संपर्क करने के लिए किया जाता है। अतः आवेदक इस नंबर को बेहद ही सावधानी पूर्वक दर्ज करे, जिससे किसी भी विपरीत अवस्था में इस नंबर पर सम्पर्क किया जा सके। आवेदक इस नंबर को पासपोर्ट सेवा पोर्टल से नए पासपोर्ट के आवेदन या पुराने पासपोर्ट के

Last updated: September 23, 2025

पासपोर्ट ले जाते समय मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Published:
  • पासपोर्ट ले जाते समय आपको हमेशा पासपोर्ट को एक पाउच कवर में सुरक्षित रखे
  • पासपोर्ट की स्कैन कॉपी हमेशा अपने साथ सेव रखे
  • पासपोर्ट की एक से 2 कॉपी अपने घर में भी रखे खोने के समय कॉपी काम आती है।
  • हर जगह लोकल में पासपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं है चोरी हो सकता है।
  • विदेश यात्रा करते समय पासपोर्ट की एक कॉपी ईमेल में और एक अपने परिवार के पास छोड़ना चाहिए।

क्या मुझे घरेलू यात्रा के दौरान अपना मूल पासपोर्ट या उसकी प्रति साथ ले जाना आवश्यक है?

Last updated: June 18, 2025

विदेश में पासपोर्ट खो जाने/क्षतिग्रस्त हो जाने पर क्या करें?

Published:

🌍 विदेश में पासपोर्ट खोने की स्थिति 

  • यदि विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले नज़दीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होती है।
  • पुलिस रिपोर्ट के बाद आपको जिस देश में हैं, वहाँ के भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
  • हर देश मे एक भारतीय Embassy होती है ,जिसमे तुंरत कांटेक्ट' करना चाहिए।
Last updated: August 27, 2025

भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त देश कौन से हैं?

Published:

🌐भारतीयों के लिए वीज़ा मुक्त प्रवेश की सामान्य जानकारी

  • भारतीयों के लिए कुछ देशो में वीजा फ्री की सुविधा है, जहाँ भारतीय पासपोर्ट धारक बिना वीजा के पहले से ही यात्रा कर सकते हैं। इससे यात्रा आसान हो जाती है, क्योंकि वीज़ा लगाने में बहुत समय लग जाता है उसकी अप्रूवल की लम्बी प्रकिया से गुजरना होता है। ।
  • लेकिन उसके लिए भारतीय पासपोर्ट धारक के पास पासपोर्ट की वैधता ६ महीने से अधिक होनी चाहिए।
Last updated: August 7, 2025

भारत में पासपोर्ट कहाँ उपयोगी है

Published:

पासपोर्ट बेहद ही महत्वपूर्ण और आधिकारिक दस्तावेज है जो आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को दर्शाता है। यह आपको कानूनी रूप से अन्य देशो में स्वतंत्र यात्रा की अनुमति प्रदान करता है। भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, जिसका उपयोग आप आवश्यकता पड़ने पर पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट अन्य कई सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जाता है; जैसे की: -

Last updated: August 12, 2025

पासपोर्ट प्रेषण (Dispatch) प्रक्रिया का विवरण

Published:
  • पासपोर्ट आवेदन के सभी चरणों की प्रकिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है।
  • आवेदक को यह पासपोर्ट डाक विभाग की त्वरित सेवा 'स्पीड पोस्ट' के माध्यम से उनके पते पर भेजा जाता है।
  • इंडिया पोस्ट और आरपीओ द्वारा पासपोर्ट भेजे जाने की जानकारी और इसका ट्रैकिंग नंबर आवेदक को एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है।
  • इस ट्रैकिंग नंबर की सहायता से व्यक्ति अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस ऑनलाइन जांच सकते है।
  • आवेदक के पते पर यह पासपोर्ट तीन से छह दिन के भीतर पहुँच जाता है।
Last updated: August 13, 2025

मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना होगा?

Published:

✅पासपोर्ट की वैधता समाप्त होने से पहले आवेदन करें.

  • पासपोर्ट की वैधता खत्म होने से 1 साल पहले, या कम से कम 6 महीने पहले, नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
  • विदेश यात्रा करने के लिए आपका पासपोर्ट 6 से 12 माह तक के लिए वैध होना चाहिए।

यात्रा की योजना से पहले आवेदन करें।

यदि आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कम से कम 1 साल या 6 महीने पहले पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Last updated: September 19, 2025

पासपोर्ट भेजने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया

Published:
  • प्रश्न 1.पासपोर्ट तैयार होने पर मुझे यह कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर: पासपोर्ट तैयार होने पर पासपोर्ट आपको आवेदन फॉर्म में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट (India Post) के माध्यम से भेजा जाता है। डाकिया आपके घर पर डिलीवर करने आता है। 
आपको पासपोर्ट कार्यालय या पोस्ट ऑफिस से इसे लेने जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
डिलीवरी के समय आपका घर पर होना आवशयक होता है। यदि आप घर पर नहीं है तो केवल माता -पिता ,या पति -पत्नी में से ही किसी को दिया जाता है।

Last updated: October 16, 2025

नाबालिगों के पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के नियम क्या हैं?

Published:
  • प्रश्न 1.क्या नाबालिग के पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया के दौरान दोनों माता-पिता का उपस्थित होना आवश्यक है?

उत्तर : हाँ तत्काल आवेदन की प्रक्रिया के दौरान दोनों माता-पिता का उपस्थित होना आवश्यक है जबकि सामान्य पासपोर्ट की प्रक्रिया के दौरान दोनों में से एक का उपस्थित होना तो आवश्यक है।

Last updated: October 10, 2025
Subscribe to