Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ
द्वारा Expert , 12 मार्च 2025

सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर है?

  • तत्काल पासपोर्ट के लिए डाक्यूमेंट्स 3 same आईडी होनी चाहिए ,जबकि नार्मल पासपोर्ट के लिए सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स से काम हो जाता है
  • तत्काल पासपोर्ट मे 7 से 10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है , जबकि नार्मल पासपोर्ट मे 15 से 20 दिन का समय लगता है , तत्काल पासपोर्ट में फाइल पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उस दिन ही चली जाती है और १ से २ दिन के बीच पुलिस वेरिफिकेशन हो जाता है.जबकि नार्मल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन में एक हफ्ते का समय लगता है।
द्वारा Expert , 12 मार्च 2025

समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

  • आप पासपोर्ट रिन्यूअल , पासपोर्ट एक्सपीरेड होने के बाद भी करा सकते है.
  • पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आपके पास ओल्ड पासपोर्ट , एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ़ birth प्रूफ के डॉक्युमनेट्स होने चाहिए
  • पासपोर्ट रिन्यूअल आप तत्काल और नार्मल दोनों तरह से कर सकते है 
  • नार्मल पासपोर्ट के लिए सिर्फ २ डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है , जबकि तत्काल के लिए 3 डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है,और 10 का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
द्वारा Expert , 11 मार्च 2025

नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

नए पासपोर्ट बनाने के लिए हमे कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसके आधार पर हम अपना पासपोर्ट बना सकते हैं।

  • पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है।
    • सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट
    • तत्काल पासपोर्ट
  • ऑनलाइन पासपोर्ट फॉर्म भरने की प्रक्रिया
    • सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके फॉर्म को भरना होता है. यह फॉर्म आप सामान्य पासपोर्ट या तत्काल या रिनुवल पासपोर्ट कोई सा भी सामान प्रक्रिया से भर सकते हैं।
द्वारा shahrukh , 20 फरवरी 2025

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

नया पासपोर्ट के लिए आपके पास address proof और DOB प्रूफ के डाक्यूमेंट्स (जैसे birth सर्टिफिकेट आधार कार्ड / पैन कार्ड /बैंक पासबुक आदि )होना चाहिए ,एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन में आपके पास दसवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए। पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है फिर अपॉइंटमेंट डेट लेना होता है फिर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट आपके घर by पोस्ट आ जाता है,इसमें 2 केटेगरी होती है :तत्काल और नार्मल. (तत्काल(7-10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है )और (नार्मल (20 से 25 दिन)।

द्वारा Expert , 10 फरवरी 2025

पासपोर्ट अस्वीकृत होने पर क्या करें

1.यदि मेरा पासपोर्ट अस्वीकृत हो जाता है तो क्या मुझे धन वापसी मिलेगी?

नहीं ,पासपोर्ट में सरकारी फीस वापस नहीं होती है। लेकिन आपकी फीस लगभग एक साल तक वैध रहती है। यदि आपका पासपोर्ट अस्वीकृत हो जाता है। तो सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए की किन कारणों से आपका पासपोर्ट अस्वीकृत किया गया है. और फिर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट लेकर वहाँ जाना चाहिए। और फिर आप पासपोर्ट ऑफिस की इसी फीस में दुबारा से डेट ले सकते हैं।

द्वारा shahrukh , 6 फरवरी 2025

पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र

पीसीसी आवेदन कैसे करें

पुलिस क्लियरेंस प्रमाण पत्र (PCC) क्या है और यह पासपोर्ट के लिए क्यों आवश्यक है?

PCC का मतलब पुलिस क्लियरेंस प्रमाण पत्र है, जो एक अधिकारिक और सरकारी दस्तावेज है। भारतीय पासपोर्ट प्राधिकरण स्वयं आवेदकों के लिए पुलिस क्लियरेंस प्रमाण पत्र जारी करता है। केवल भारतीय पासपोर्ट धारक ही PCC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

द्वारा Expert , 5 फरवरी 2025

पासपोर्ट क्या है?

पासपोर्ट

पासपोर्ट एक सरकारी दस्तावेज़ होता है जिसे किसी देश की सरकार अपने नागरिकों को जारी करती है। यह दस्तावेज़ अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जरूरी होता है और यह व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण भी होता है।

Pagination

  • First page
  • Previous page
  • पृष्ठ 1
  • पृष्ठ 2
  • पृष्ठ 3
  • पृष्ठ 4
  • पृष्ठ 5
  • पृष्ठ 6
  • पृष्ठ 7
  • पृष्ठ 8
  • पृष्ठ 9

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड