- तत्काल पासपोर्ट के लिए डाक्यूमेंट्स 3 same आईडी होनी चाहिए ,जबकि नार्मल पासपोर्ट के लिए सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स से काम हो जाता है
- तत्काल पासपोर्ट मे 7 से 10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है , जबकि नार्मल पासपोर्ट मे 15 से 20 दिन का समय लगता है , तत्काल पासपोर्ट में फाइल पुलिस वेरिफिकेशन के लिए उस दिन ही चली जाती है और १ से २ दिन के बीच पुलिस वेरिफिकेशन हो जाता है.जबकि नार्मल पासपोर्ट में पुलिस वेरिफिकेशन में एक हफ्ते का समय लगता है।