- यदि मेरा पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और मुझे तत्काल यात्रा करनी है तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: यदि आपका पासपोर्ट शीघ्र ही समाप्त होने वाला है और आपको तत्काल यात्रा करनी है तो आपको अपना पासपोर्ट तत्काल श्रेणी में नवीनीकरण करना होगा। इसके लिए लिए आपके पास वैध पासपोर्ट के साथ निवास प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र के दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड/ बर्थ सर्टिफिकेट/ड्राइविंग लाइसेंस /वोटेर आईडी /या बैंक पासबुक) होने चाहिए। साथ ही 10वीं का प्रमाण पत्र एवं शादी का प्रमाण पत्र यदि है तो उसे भी साझा करना आवश्यक है।
- यदि मैं पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो उसे कैसे रीसेट कर सकता हूं?
उत्तर: इसके लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाए। लॉगिन बटन पर क्लिक करके "Having Trouble Logging in" का चयन करे। अपनी लॉगिन आईडी दर्ज करके निर्धारित विकल्प का चयन करे। विकल्प चुनने के बाद "Get OTP" पर क्लिक करे और प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे। आप अपने द्वारा दिए गए उत्तर वाले विकल्प को चुनकर भी पासवर्ड को रीसेट कर सकते है। सफल सत्यापन के बाद अपना नया पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
- यदि पासपोर्ट वापस चला जाए तो क्या करें?
उत्तर: यदि आपका पासपोर्ट किसी कारणवश वापस चला जाता है तो आपको RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) को इस सन्दर्भ में आवेदन देकर पासपोर्ट को पुनः भेजने का अनुरोध करना होता है, इसके लिए आपको वर्तमान पते का दस्तावेज भी साझा करना होता है।
- यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भुगतान विफल हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान भुगतान विफल हो जाए तो आप पुनः भुगतान कर सकते है और असफल भुगतान के दौरान खाते से कटी राशि 7 दिन के भीतर आपकी खाते में भेज दी जाएगी।
- यदि पासपोर्ट पर मेरे नाम या पते में वर्तनी की गलती हो तो मुझे क्या करना चाहिए?
उत्तर: यदि आपके पासपोर्ट पर नाम या पते में वर्तनी की गलती हो गयी है तो उसके लिए आपको पासपोर्ट को नवीनीकरण करवाना होता है, जिसके लिए आपको उससे सम्बंधित दस्तावेज नवीनीकरण के दौरान प्रस्तुत करने होते है।
टिप्पणियाँ