सरकारी कर्मचारियों के लिए कौन से नियम लागू होते हैं?

Published:

सरकारी कर्मचारियों में तीन तरह से पासपोर्ट बन सकते है।

  • पहला - आधिकारिक पासपोर्ट- जो सरकारी अधिकारियों के लिए बनता है सरकारी कार्य के लिए जो पासपोर्ट दिया जाता है वो सफ़ेद रंग का होता है।
  • दूसरा -राजनयिक पासपोर्ट, होता है -जो भारतीय डिप्लोमैट ,सांसद ,उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए बनता है जो मेहरून रंग का होता है।
  • और तीसरा व्यावसायिक यात्रा के लिए ,तो आप साधारण पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर कर सकते हैं। जो सामान्य नागरिकों के लिए साधारण पासपोर्ट बनता है जो नीले रंग का होता है.

सरकारी कर्मचारियों के लिए नियम

    Last updated: June 17, 2025

    यदि में अपना पासपोर्ट ECR से NON-ECR में रिनुवल कराना चाहता हूँ, तो मुझे क्या करना चाहिए

    Published:

    ईसीआर पासपोर्ट ऐसे व्यक्तियों को जारी किया जाता है, जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं से कम होती है या दसवीं पास नहीं की होती है। ईसीआर पासपोर्ट धारक को विदेश यात्रा से पूर्व उत्प्रवासन जांच आवश्यक होती है, जिसके बाद ही उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति होती है। यदि आपको भी पूर्व में ईसीआर पासपोर्ट जारी हुआ है तो आप उसको नॉन ईसीआर में बदलवा सकते है, जिससे आपको विदेश यात्रा से पूर्व उत्प्रवासन जांच से न गुजरना पड़े।

    Last updated: August 13, 2025

    पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट क्यों भरा जाता है ? और उसका यूज़ कहाँ होता है।

    Published:

    पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट भरने का कारण

    • पासपोर्ट फॉर्म में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट आपकी या आपके परिवार की सुरक्षा के लिए भरा जाता है।
    • इसका मुख्य उद्देश्य है कि आपातकालीन स्थिति में पासपोर्ट विभाग या विदेश मंत्रालय आपको तुरंत संपर्क कर सके।

    इसका उपयोग

    • आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए:
      • यदि विदेश यात्रा के दौरान आपके साथ कोई आपातकालीन घटना (जैसे बीमारी, दुर्घटना, या कानूनी समस्या) होती है।
        भारतीय दूतावास या कांसुलेट आपके इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को सूचित कर सकता है।
    Last updated: September 23, 2025

    पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

    Published:

    पासपोर्ट में नाम या पता बदलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

    नाम बदलने के लिए दस्तावेज

    • नाम परिवर्तन के लिए आपको दो समाचार पत्रों (1 राष्ट्रीय और 1 स्थानीय समाचार पत्र) में विज्ञापन के द्वारा सार्वजानिक सूचना देनी होती है। 
       
    • पहचान प्रमाण और पता प्रमाण (आधार, पैन कार्ड, वोटर ID, बैंक पासबुक आदि में नए नाम का प्रमाण।)
       
    • वैवाहिक स्तिथि में विवाह प्रमाण पत्र (यदि न हो तो अपॉइंटमेंट वाले दिन पति-पत्नी को साथ आकर विवाह प्रमाण पत्र के बदले संयुक्त घोषणा (Annexure J) फॉर्म भर सकते हैं )
    Last updated: October 16, 2025

    एनआरआई (NRI) के लिए पासपोर्ट के नियम

    Published:

    काम, शिक्षा और अन्य कारणों से विदेश में रह रहे भारतीय जो अभी भी भारतीय नागरिक है भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। ऐसे एनआरआई के पास भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है जिससे उन्हें अंतराष्ट्रीय यात्रा एवं अन्य कार्य में किसी भी प्रकारर की बाधा न आए।

    प्रश्न-1 पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले एनआरआई के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

    उत्तर: देश के नागरिकता का प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, और दसवीं का सर्टिफिकेट जरूरी है।

    Last updated: August 18, 2025

    निकटतम पीएसके में उपयुक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट कैसे प्राप्त करें?

    Published:
    • पासपोर्ट का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है.पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जा कर आवेदन करना होता है।
    • पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन करने पर सबसे पहले पासपोर्ट में पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण के समय आपको अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना होता है। उस समय ध्यान पूर्वक अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना चाहिए क्योंकि गलत RPO सेल्क्ट करने पर आगे आपको उसी राज्य का पासपोर्ट ऑफिस चुनना होता है।
    Last updated: July 18, 2025

    पासपोर्ट आवेदन भरने के बाद सुधार करना

    Published:

    प्रश्न-1 मैं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें हुई गलतियों को कैसे सुधार सकता हूँ?

    उत्तर :ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप उसमें सुधार करना संभव नहीं होता है , आप उस दिन सुधार कर सकते हैं जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सुधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं और पहले ही काउंटर पर ही बता सकते हैं की फॉर्म भरते समय गलत जानकारी दर्ज हो गयी है , तो उस समय ही आपका आवदेन फॉर्म में करेक्शन हो जायेगा । 

    Last updated: October 17, 2025

    पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें?

    Published:

    पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की अपॉइंटमेंट प्राप्त करने की प्रक्रिया

    • पासपोर्ट सेवा पोर्टल में आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान किया जाता है। भुगतान के बाद आपको Pay and Schedule Appoinment विकल्प मिलता है। उसमे क्लिक करके पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK)और अपनी सुविधा अनुसार तारीख निर्धारित कर सकते हैं।
    Last updated: September 23, 2025

    पासपोर्ट के लिए मैं कौन सा पता चुन सकता हूँ?

    Published:

    यदि आपका स्थायी पता और वर्तमान पता दोनों भिन्न है तो पासपोर्ट आवेदन पत्र में दोनों को पता दर्ज कर सकते है। हालाँकि दोनों का चुनाव करने से पूर्व यह अवश्य से ध्यान दे की आपके पास वर्तमान और स्थायी पता का प्रमाण होना बेहद आवश्यक है।

    Last updated: August 11, 2025

    मैं नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

    Published:

    नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

    • नवजात शिशु का पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया सामान्य वयस्कों जैसी होती है, बस दस्तावेज अलग होते हैं
    • नवजात शिशु के पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होता है ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद पासपोर्ट की सरकारी फीस काट कर पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट डेट लेनी होती है।
    • नवजात शिशु की पासपोर्ट फीस 900 रूपए होती है।
    Last updated: May 27, 2025
    Subscribe to