Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • Contact Us
  • Privacy
  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ
द्वारा Expert , 21 मार्च 2025
Passport Tatkal Seva

तत्काल पासपोर्ट सेवा क्या है

पासपोर्ट के लिए आवेदन मुख्यतः सामान्य और तत्काल योजना के द्वारा किये जा सकते है। जहाँ सामान्य सेवा में पासपोर्ट जारी होने और उसकी प्रक्रिया में समय लग जाता है तो वहीं तत्काल सेवा में जमा किए गए फॉर्म की प्रक्रिया जल्दी की जाती है, जिससे आवेदक को पासपोर्ट सामान्य प्रक्रिया के मुकाबले से पहले जल्दी प्राप्त हो जाता है। ऐसे आवेदक जिन्हे नया पासपोर्ट, पुराने पासपोर्ट का नवीकरण या अन्य का कार्य जल्दी करना होता वह इस सेवा का लाभ उठाते है। हालाँकि इस सेवा के लाभ हेतु आवेदकों से अतिरिक्त शुल्क और दस्तावेज लिए जाते है।

द्वारा Expert , 21 मार्च 2025
क्षतिग्रस्त पासपोर्ट

क्षतिग्रस्त पासपोर्ट को बदलने की प्रक्रिया

इस क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के साथ यात्रा करना कई बार परेशानी पैदा कर देता है। इस समस्या से बचने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण कराना जरूरी होता है। इस पासपोर्ट के आवेदन आप ऑनलाइन 'नवीनीकरण' के वर्ग में क्षतिग्रस्त की श्रेणी में कर सकते हो।

पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

द्वारा Expert , 21 मार्च 2025
Lost Passport

खोया हुआ पासपोर्ट को पुनः बनवाने की प्रक्रिया

खोया हुआ (Lost) पासपोर्ट

  • यदि आपका पासपोर्ट कहीं खो गया है, या चोरी हो गया है तो इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
  • पुनः आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को कोर्ट से शपथ पत्र बनाना होता है, इसके साथ ही जिस क्षेत्र/स्थान में आपका पासपोर्ट खोया था उसके निकटतम पुलिस थाने में जाकर FIR (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज करवानी होती है।
  • दर्ज की गई रिपोर्ट में पुलिस द्वारा एक GD नंबर लिखा जाता है, इसके बिना पासपोर्ट में FIR मान्य नहीं होती है।
द्वारा Expert , 21 मार्च 2025

खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेजों की सूची

खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी (Re-issue) करवाने के लिए कुछ अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है।

द्वारा Expert , 21 मार्च 2025
Expired Passport Renewal

क्या करे यदि पासपोर्ट की वैधता लम्बे समय से समाप्त हो चुकी है?

  • भारत में पासपोर्ट की वैधता वयस्कों के लिए दस साल तो नाबालिगों के लिए 5 साल की होती है। पासपोर्ट का नवीनीकरण उसकी वैधता खत्म होने के लगभग एक साल या छह माह के भीतर कराना होता है। हालाँकि यदि किसी व्यक्ति के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो चूका है और उन्होंने इसका नवीनीकरण नहीं किया है तो वह भी इसका नवीनीकरण करवा सकते है।
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पासपोर्ट की वैधता समाप्त हुए काफी समय हो गया है तो ऐसे व्यक्ति सामान्य पासपोर्ट श्रेणी में अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करवा सकते है।
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

  • यदि आप शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहे हैं और आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप अपने पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी अपने पासपोर्ट को नवीनीकृत  करा सकते हैं
  • और यदि आपको ऐसा लगता है की भविष्य में यात्रा करने की योजना बन सकती है तो तब भी आप पासपोर्ट को नवीनीकृत करा सकते हैं और नहीं तो आप वैलिड डॉक्युमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट को समय- समय पर नवीनीकृत करा कर रख सकते हैं।
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यदि मेरा पासपोर्ट 10 वर्ष से अधिक समय पहले जारी हुआ है तो मैं उसका नवीनीकरण कैसे कराऊं?

  • आप उसे सामान्य पासपोर्ट में नवीनीकरण  करा सकते हैं उसके लिए आपको  पासपोर्ट सेवा वेबसाइट में जा कर फॉर्म फील  करना होता है या फिर किसी CSC  सेण्टर जा कर आप फॉर्म फील करा सकते हैं .
  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है पासपोर्ट रिन्यूअल में डालना होगा
द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में क्या अंतर है?

✅पासपोर्ट नवीनीकरण और पुनः जारी करने में कोई विशेष अंतर न होने के चलते दोनों को समान ही माना जाता है, क्योंकि पासपोर्ट पुनः जारी कभी नहीं किया जाता है। पासपोर्ट केवल एक ही बार जारी किया जाता है उसके बाद उसका आप नवीनीकरण करवा सकते है।

द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए मुझे पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कब आवेदन करना चाहिए?

यात्रा में व्यवधान से बचने के लिए आपको पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए पासपोर्ट एक्सपायरी डेट से 1 साल पहले या कम से कम 6 महीने पहले ही अपना पासपोर्ट नवीनीकरण कर देना चाहिए

  1. यदि मैं शीघ्र ही यात्रा की योजना नहीं बना रहा हूँ तो क्या मुझे अपना पासपोर्ट नवीनीकृत कराना आवश्यक है?

Answer : अगर आपको लगता है की अभी आपको जरुरत नहीं है तो आप एक्सपायरी के बाद जब आपको लगे की आगे जरूत पड़ेगी तब आप नवीनीकृत करा सकते हैं।

द्वारा Expert , 20 मार्च 2025

सामान्य और तत्काल योजना के तहत खोए हुए पासपोर्ट को पुनः जारी करने में कितना समय लगता है?

  • खोया हुआ पासपोर्ट कभी भी तत्काल योजना के तहत नहीं होता है. उसको हमेशा सामान्य योजना के तहत ही पुनः नवीनीकरण किया जा सकता है।
  • पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है
  • खोये हुए पासपोर्ट को नवीनीकरण करने में 20 से 25 दिन का समय लगता है।
  • यदि खोया हुआ पासपोर्ट की वैधता खतम हो चुकी थी तो 1500 फीस लगती है और वैधता होने पर 3000 फीस कटती है

Pagination

  • First page
  • Previous page
  • …
  • पृष्ठ 4
  • पृष्ठ 5
  • पृष्ठ 6
  • पृष्ठ 7
  • पृष्ठ 8
  • पृष्ठ 9
  • पृष्ठ 10
  • पृष्ठ 11
  • पृष्ठ 12
  • …
  • अगला पृष्ठ
  • Last page

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड