पुलिस सत्यापन से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न❓

Updated:
By: smita

1️⃣ पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन कितने दिनों के बाद होता है?

  • सामान्य पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन की प्रकिया 7 से 8 दिन में होती है। जबकि तत्काल पासपोर्ट में 3 से 4 दिन के अंदर पुलिस सत्यापन की प्रकिया हो जाती है।
  • शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण/छोटे क्षेत्रों में पुलिस सत्यापन की प्रकिया में अधिक समय लगता है।

2️⃣.क्या मुझे पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना होगा?

हाँ ,पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना आवश्यक होता है। उस समय उपस्थित न होने पर रिपोर्ट नॉट क्लियर हो सकती है।

3️⃣ पुलिस सत्यापन के बाद पासपोर्ट के लिए कितना समय लगता है?

पुलिस सत्यापन के बाद रिपोर्ट सही होने पर पासपोर्ट लगभग 5 से 7 दिन के अंदर में आपके पते पर भेजा जाता है।

4️⃣ पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन स्थिति कैसे जांचें?

पुलिस सत्यापन की स्थिति आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ट्रैक एप्लीकेशन ऑप्शन से आप चेक कर सकते हैं।

5️⃣ पुलिस वेरिफिकेशन में क्या पूछते हैं?

पुलिस वेरिफिकेशन में सामन्यतः आवेदक के पता /जन्म स्थान /और उसका पिछला आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जाँच पड़ताल किया जाता हैं। आपके दस्तावेजों के बारे में पूछा जाता है।

6️⃣ पासपोर्ट पुलिस सत्यापन में कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

  • पता और पहचान प्रमाण में आधार कार्ड,वोटर ID ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस,बिजली/पानी/गैस बिल,बैंक पासबुक, सरकारी कर्मचारी आईडी(यदि आप सरकारी कर्मचारी हो )
  • जन्मतिथि प्रमाण में जन्म प्रमाणपत्र ,10वीं/12वीं का अंक पत्र
  • ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन फॉर्म(जो पासपोर्ट केंद्र से दिया जाता है। )
  • पुराना पासपोर्ट (यदि रिन्यूअल होगा )

7️⃣ पुलिस सत्यापन में पुलिस वाले घर पर आते हैं या थाने बुलाते हैं ?

पुलिस सत्यापन में पुलिस आपके पते पर आकर जाँच पड़ताल करती है।

8️⃣ पुलिस सत्यापन में कितने साल का रिकॉर्ड चेक किया जाता है ?

पुलिस सत्यापन में लगभग 5 साल का रिकॉर्ड चेक किया जाता है।

9️⃣ पुलिस सत्यापन में पुलिस वाले किस नंबर पर सम्पर्क करते हैं?

पुलिस सत्यापन में पुलिस आपके दिए गए आवेदन फॉर्म में पहला मोबाइल नंबर या आपातकालीन नंबर के द्वारा सम्पर्क करते हैं।

1️⃣0️⃣ क्या नाबालिक के पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन किया जाता है ?

हाँ,कभी कभी नाबालिक के पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन किया जाता है .लेकिन यदि माता -पिता का दोनों के पास पासपोर्ट होते है तो पुलिस सत्यापन नहीं किया जाता है।

1️⃣1️⃣ क्या नाबालिक के पुलिस सत्यापन में बच्चे का होना जरुरी है।

हाँ, पुलिस सत्यापन में बच्चे का होना जरुरी है।

1️⃣2️⃣ यदि पुलिस रिपोर्ट नॉट क्लियर हो जाती है तो क्या करे ?

यदि आपकी पुलिस रिपोर्ट नॉट क्लियर हो जाती है तो आपको क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय की अपॉइंटमेंट लेकर वहाँ जाना होता है।

1️⃣3️⃣ यदि मेरा वर्तमान और स्थाई पता अलग -अलग है तो पुलिस सत्यापन किस पते पर होगी?

यदि आपका वर्तमान और स्थाई पता अलग -अलग है तो आपका पुलिस सत्यापन आपके स्थाई पते पर की जाती है।

1️⃣4️⃣ यदि पुलिस रिपोर्ट under review RPO दिखा रहा तो क्या करे ?

यदि आपका पुलिस रिपोर्ट under review RPO दिखा रहा है तो आपको क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय की अपॉइंटमेंट लेकर वहाँ जाना होता है।

1️⃣5️⃣ यदि पासपोर्ट में पुलिस थाना गलत होने पर सही कैसे करे ?

  • यदि पासपोर्ट में पुलिस थाना गलत हो जाता है तो आप अपॉइंटमेंट के दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर सही करवा सकते हैं .
  • यदि आपको पासपोर्ट कार्यालय के बाद पता चलता है की आपका थाना गलत हो रखा तो LIU के द्वारा या क्षेत्रिय पासपोर्ट कर्यालय जाकर भी सही कर सकते हैं।

1️⃣6️⃣ यदि में सरकारी कर्मचारी हूँ तो मेरा पुलिस सत्यापन होना आवश्यक है ?

हाँ,सरकारी कर्मचारी का भी पुलिस सत्यापन होता है. लेकिन यदि आप उच्च सरकारी अधिकारी हैं तो आपका पासपोर्ट पहले डिस्पैच किया जाता है और पुलिस सत्यापन की प्रकिया बाद में होती है।

1️⃣7️⃣ क्या पासपोर्ट नवीकरण के समय पुलिस सत्यापन फिर से किया जाता है ?

हाँ जितनी बार आप पासपोर्ट रिनुवल कराते हैं उतनी बार पासपोर्ट में पुलिस सत्यापन किया जाता है।

1️⃣8️⃣ पुलिस वेरिफिकेशन में कितने पैसे लगते हैं?

पुलिस वेरिफिकेशन में कुछ भी पैसे नहीं लगते हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA