यदि मैं अपनी अपॉइंटमेंट से चूक जाऊं तो क्या प्रक्रिया होगी?

Updated:
By: Expert
  • यदि आप अपनी नियुक्ति तारीख और समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) नहीं पहुंच पाते हैं, तो आपकी अपॉइंटमेंट अपने आप कैंसिल हो जाती है।
  • इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं होती, आप फिर से नई अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
  • इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।
  • वहां Pay and Schedule Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर उपलब्ध स्लॉट में से नई तारीख और समय चुनकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
  • सामान्य पासपोर्ट में एक फीस में 3 बार अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा होती है।
  • तत्काल पासपोर्ट में 2 बार अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा होती है।
  • अगर आपकी एक अपॉइंटमेंट मिस हो जाती है, तो भी आप बची हुई अपॉइंटमेंट में नई तारीख ले सकते हैं।

नोट *

एक बार फीस जमा करने के बाद, आप अधिकतम 3 बार तक अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। यदि तीनों बार अपॉइंटमेंट मिस हो जाती है या कैंसिल कर देते हैं, तो चौथी बार के लिए फीस दोबारा से जमा करनी पड़ेगी, क्योंकि पहले की फीस वापस नहीं मिलती है।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA