यदि मैं पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो उसे कैसे रीसेट कर सकता हूं?
यदि अगर पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाये तो (Having Trouble Logging in ) वाले ऑप्शन में जा कर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। और नया पासवर्ड बना सकते हैं।
नीचे प्रकिया दी गयी है।
- Having Trouble Logging in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लॉगिन ID भरें।
- Select an Option*-तीनों में से एक को चुन सकते हैं।
- Send a message to my registered e-mail Id - registered e-mail से OTP डालें.
- Use my Hint Question - हिंट Question भरें और नया पासवर्ड बनायें।
- Send a message to my registered mobile number - मोबाइल नंबर से OTP डालें।
- इनकी सहायता से फिर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं।
Also See
Add new comment