- मैं पुलिस सत्यापन के समय अपने निवास पर उपस्थित न रहूं तो क्या होगा?
Answer : यदि आप पुलिस सत्यापन के समय अपने निवास पर उपस्थित न रहे तोआपकी पुलिस सत्यापन रद्द हो जाएगी।
- क्या पुलिस सत्यापन मेरे आवेदन में दिए गए पते से भिन्न पते पर किया जा सकता है?
Answer : नहीं
- मैं अपने पुलिस सत्यापन की स्थिति कैसे जांच सकता हूं?
Answer : पासपोर्ट की साइट में जाकर Track Application Status पर जाकर आप पुलिस सत्यापन की स्थिति जांच सकते हैं।
- पुलिस सत्यापन विफलता के सामान्य कारण क्या हैं?
Answer : पुलिस सत्यापन के समय अपने निवास पर उपस्थित नहीं रहते हैं तो या फिर डॉक्युमनेट सही नहीं होंगे तो आदि सामान्य कारण हैं।
- यदि मेरा पुलिस सत्यापन असफल हो जाए तो क्या मैं अपील कर सकता हूँ?
Answer : यदि आपका पुलिस सत्यापन असफल हो जाए तो आप रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और वहाँ जाकर फिर से पुलिस सत्यापन अपील कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ