यदि मैं पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो उसे कैसे रीसेट कर सकता हूं?

Published:

यदि अगर  पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर अपना पासवर्ड भूल जाये तो  (Having Trouble Logging in ) वाले ऑप्शन में जा कर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं। और नया पासवर्ड बना सकते हैं।

नीचे प्रकिया दी गयी है।

  • Having Trouble Logging in वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन ID भरें।
  • Select an Option*-तीनों में से एक को चुन सकते हैं।
    • Send a message to my registered e-mail Id - registered e-mail से OTP डालें.
    • Use my Hint Question - हिंट Question  भरें और नया पासवर्ड बनायें।
    • Send a message to my registered mobile number - मोबाइल नंबर से OTP डालें।
  • इनकी सहायता से फिर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं।
Last updated: August 11, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA