- यदि आप अपना यूजर आईडी भूल गए ,तो सबसे पहले आप अपने ईमेल को चेक कर सकते है.क्योंकि जब पासपोर्ट रजिस्ट्रेड फॉर्म भरा जाता है तब पासपोर्ट की तरफ से ईमेल भेजा जाता है उसमे आपका यूजर आईडी भी दिया जाता है। वहाँ से चेक किया जाता है।
- दूसरा आप पासपोर्ट के कस्टमर कॉल में बात कर सकते हैं अपने ARN नंबर से या DD नंबर बताकर ,आपको यूजर आईडी मिल जायेगा। लेकिन उसके लिए आपके पास पंजीकृत ईमेल आईडी होनी चाहिए.
1.यूजर आईडी में पासवर्ड भूल गए तो कैसे चेंज करें ?
पासपोर्ट के लॉगिन पेज पर Having Trouble Logging in से आप अपने पासवर्ड पुन: प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास पंजीकृत ईमेल आईडी या पंजीकृत मोबइल नंबर या Hint question याद होना चाहिए।
2.यदि पासपोर्ट मिलने में देर हो रही है तो कैसे पता करें ?
पुलिस वेरिफिकेशन के बाद 10 दिन रुके और फिर उसके बाद में ऑनलाइन track application status में जाकर स्टेटस चेक करें। यदि आपकी पुलिस वेरिफिकेशन होल्ड है तो फिर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाना चाहिए।
टिप्पणियाँ