Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ

मोबाइल ऐप से पासपोर्ट फॉर्म कैसे भरें

द्वारा smita , 6 अगस्त 2025
Passport Seva APP

पासपोर्ट मोबाईल ऐप

भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के अंतर्गत जारी किए जाते है, जो इसका नोडल विभाग भी है। इसके लिए विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा पोर्टल बनाया है, जिसके माध्यम से भारतीय नागरिक पासपोर्ट के साथ अन्य उपलब्ध सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है। इस सेवा को और आसान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ मोबाइल पर उपलब्ध करा दी हैं। उपयोगकर्ता अब मोबाइल ऐप Passport Seva का उपयोग करके स्मार्टफोन पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के नाम से पहचाने जाने वाली इस मोबाइल एप को अब पासपोर्ट सेवा एप से पहचाना जाता है, इसकी सहायता से आवेदक विभिन्न सेवा का लाभ अपने घर बैठे ले सकता है। यह एप एंड्राइड और आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।

पासपोर्ट सेवा ऐप की विशेषताएं

  • पासपोर्ट सेवा एक हल्का और उपयोग में आसान ऐप है जो पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएँ प्रदान करता है, जैसे
    • नया उपयोगकर्ता पंजीकरण
    • मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन,
    • पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन,
    • ऑनलाइन भुगतान,
    • नियुक्ति तिथि निर्धारित करना,
    • पासपोर्ट केंद्रों का स्थान जानना,
    • शुल्क विवरण,
    • आवेदन की स्थिति,
    • संपर्क जानकारी और अन्य सामान्य जानकारी।
  • यह ऐप पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए पंजीकरण, आवेदन, भुगतान और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस एप के द्वारा उपयोगकर्ता
    • उपयोगकर्ता पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK)
    • पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK)
    • विदेश स्थित भारतीय दूतावास।
    • राज्यों के कुछ जिलों में पुलिस थाने की की भी खोज कर सकते हैं।
  • ऐप में उपलब्ध शुल्क कैलकुलेटर की सहायता से आवेदक को चयनित सेवा के आधार पर आवश्यक शुल्क की जानकारी प्राप्त होती है।
  • दस्तावेज़ सलाहकार उपयोगकर्ताओं को आवेदन जमा करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय जाते समय आवश्यक दस्तावेज़ों का पता लगाने में मदद करता है।
  • ऐप से पासपोर्ट के आवेदन की स्थिति फाइल संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके ट्रैक की जा सकती है। इसके साथ ही आप अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस भी इस ऐप के द्वारा लगा सकते है।

पासपोर्ट फॉर्म मोबाइल ऐप से भरने की प्रक्रिया

पासपोर्ट ऐप (Passport Seva App) के माध्यम से अब आप पासपोर्ट के आवेदन पत्र को मोबाइल से घर बैठे आसानी से भर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: -

Step-01-ऐप डाउनलोड करें

  • पासपोर्ट सेवा ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर को खोले।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करे।

Download App

Step-02-ऐप खोलें

अपनी गैलरी से डाउनलोड ऐप को खोले।

Passport Seva
Passport Seva

Step-03-विकल्प का चयन करे

आवेदन पत्र जमा करने के लिए 'पासपोर्ट सेवाओं के आवेदन' का चयन करे।

Apply for Passport Services
Apply for Passport Services

Step-04 - लॉगिन पासवर्ड भरें

आगे बढ़ने के लिए अपना लॉगिन विवरण (यूजर आईडी और पासवर्ड) को दर्ज करे। अपंजीकृत आवेदक पहले पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करे।

Fill Login Password
Fill Login Password

Step-05 -सर्विस पर क्लिक करें

उपलब्ध सेवा का चयन करके आगे बढे।

Select Services
Select Services

Step-06 -आवेदन का चयन

नया या पासपोर्ट के नवीनीकरण का चयन करे।

Select Fresh / Re-issue passport
Select Fresh / Re-issue passport

Step-07 -पासपोर्ट का विवरण

यदि आपने कभी पासपोर्ट बनवाया है तो नीचे विवरण प्रदान करें। इससे आपको अपना आवेदन पत्र भरने में मदद मिलेगी अन्यथा अभी के लिए छोड़ें बटन पर क्लिक करें

Start filling the form
Start filling the form

Step-08 - पासपोर्ट ऑफिस का चयन

सूची से अपने क्षेत्र के पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करे।

Select Passport Office
Select Passport Office

Step-9- पासपोर्ट का प्रकार

  • चयन करे की पासपोर्ट नया बनाना है या पहले से बने पासपोर्ट का नवीनीकरण करना है।
  • नार्मल या तत्काल जी भी माध्यम से पासपोर्ट बनाना है उसका चयन करे।
  • पासपोर्ट कितने पेज की आवश्यकता है उसका चुनाव करे।
Select passport type
Select passport type

Step-10 -अपना विवरण दर्ज करें

अपना नाम और जानकारी दर्ज करे।

Fill your Details
Fill your Details

Step-11 -विवरण सेव करे

प्रत्येक चरण में दर्ज किए जा रहे विवरण को सुरक्षित भी करते रहे।

Click save and Next
Click save and Next 

Step-12 - परिवार का विवरण दर्ज करें

दस्तावेज अनुसार दिए गए स्थान पर अपने माता एवं पिता का नाम दर्ज करे।

Fill Family Details
Fill Family Details

Step-13 -अपना पता विवरण भरें

पहचान पत्र अनुसार अपने निवास स्थान का विवरण दर्ज करे।

Fill Address Details
Fill Address Details

Step-14- वर्तमान और स्थायी पता

यदि वर्तमान और स्थायी पता अलग अलग हैं तो दोनों को उनके दिए गए स्थान पर दर्ज करें।

Fill Address Details
Fill Address Details 2

Step-15-आपातकालीन संपर्क भरें

अपने किसी भी करीबी परिवार/रिश्तेदार/दोस्त का आपातकालीन संपर्क सूत्र दर्ज करे जिनसे विपरीत परिस्थिति में संपर्क किया जा सके।

Fill Emergency Contact
Fill Emergency Contact 

Step-16- पासपोर्ट आवेदन का विवरण

ऐसे आवेदक जिन्होंने पहले भी पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र जमा किया था लेकिन किसी कारणवश पासपोर्ट जारी ना होने या फाइल होल्ड पर होने के चलते प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो ऐसे आवेदकों को उस आवेदन की फाइल संख्या यहाँ दर्ज करनी है। वहीं भारत में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों आवेदकों को अपना Identity Certificate जरूर से दर्ज करना होता है।

Previous passport for Tibetan
Previous passport for Tibetan

Step-17-आपातकालीन प्रमाण पत्र

यदि आपने कभी विदेश से "एमर्जेंसी सर्टिफिकेट (EC)" लेकर भारत वापसी की है, तो आपको इस बात का ज़िक्र पासपोर्ट फॉर्म में करना होता है,इसी तरह, अगर आप पर कोई आपराधिक मामला चल रहा है, या कोई केस अदालत में विचाराधीन है, तो उसकी जानकारी भी फॉर्म में भरनी ज़रूरी है। अगर ऐसा कुछ नहीं है, तब आप "NO" चुन सकते हैं।

Fill Other Details

Fill Other Details

Step-18- प्रीव्यू पासपोर्ट

आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण के अनुसार आपका पासपोर्ट किस प्रकार दिखेगा उसका प्रीव्यू कुछ इस प्रकार से होगा।

passport preview
passport preview

Step-19- विवरण को सुरक्षित करे

दर्ज किए गए विवरण को 'सेव और नेक्स्ट' पर क्लिक करके आगे बढे।

passport preview 2
passport preview 2 

Step-20 दस्तावेज का चयन

यहाँ आपको उन सभी दस्तावेज़ों को चुनना है जो आप जन्म प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लगा रहे हैं। फिर फॉर्म को सेव करें और आगे बढ़ने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।

Select proof of birth
Select proof of birth 

Step-21- सहमति

सभी विवरण और दतावेज की जानकारी दर्ज करने ने बाद अपनी सहमति देने के बाद सबमिट बटन दबा कर आगे बढे।

Submit form
Submit form

Step-22- नियक्ति तिथि

आवेदन के शुल्क का भुगतान और नियुक्ति तिथि के चयन हेतु आगे बढे।

pay and schedule
pay and schedule

Step-23- विवरण को जांचे

आवेदन का भुगतान करने से पूर्व अपने नाम और जन्म तिथि को सही से जांच ले।

Pay online
Pay online

Step-24-ऑनलाइन भुगतान

भुगतान पूर्व कुछ जरूरी जानकारी को पढ़कर 'पे ऑनलाइन' पर क्लिक करके आगे बढे।

Pay online 2
Pay online 2 

Step-25- शुल्क जमा करे

उपलब्ध नियुक्ति तिथि की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। मेक पेमेंट का बटन दबाकर आगे बढे।

Make Payment
Make Payment

Step-26-नियुक्ति तिथि की पुष्टि

पासपोर्ट ऑफिस चुन कर नियुक्ति तारीख निर्धारित करें।

Schedule Appointment
Schedule Appointment

Step-27- शुल्क भुगतान का चयन

शुल्क किस माध्यम से जमा करना है उसका चयन करके अपना शुल्क जमा करे, शुल्क भुगतान हो जाने पर आपको इसका सन्देश प्राप्त होगा।

Select Bank and pay
Select Bank and pay 

Step-28- विवरण जांचे

सफल भुगतान के बाद प्रस्तुत विवरण को तक से चेक कर ले।

Fee Success and Appointment Booked
Fee Success and Appointment Booked

Step- 29- आवेदन की स्थिति

यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति और नियुक्ति पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Check Appointment Application
Check Appointment Application 

Step-30-पासपोर्ट सेवा केंद्र जाए

चयनित पासपोर्ट सेवा केंद्र में सभी दस्तावेजों के साथ नियुक्ति पत्र को अवश्य से लेकर जाए।

Get Application Receipt
Get Application Receipt 

नोट *

निर्धारित तिथि पर पासपोर्ट कार्यालय नियुक्ति पत्र के साथ सारे दस्तावेज (मूल +फोटोकॉपी) लेकर दिए गए समय पर जायें।

पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप (एंड्राइड)

पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप (आईओएस)

Also See
पासपोर्ट की स्थिति ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

टिप्पणियाँ

About text formats

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA
This question is for testing whether or not you are a human visitor and to prevent automated spam submissions.

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड