पासपोर्ट मोबाईल ऐप
भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय के अंतर्गत जारी किए जाते है, जो इसका नोडल विभाग भी है। इसके लिए विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा पोर्टल बनाया है, जिसके माध्यम से भारतीय नागरिक पासपोर्ट के साथ अन्य उपलब्ध सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते है। इस सेवा को और आसान करने के लिए विदेश मंत्रालय ने स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए पासपोर्ट संबंधी सेवाएँ मोबाइल पर उपलब्ध करा दी हैं। उपयोगकर्ता अब मोबाइल ऐप Passport Seva का उपयोग करके स्मार्टफोन पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के नाम से पहचाने जाने वाली इस मोबाइल एप को अब पासपोर्ट सेवा एप से पहचाना जाता है, इसकी सहायता से आवेदक विभिन्न सेवा का लाभ अपने घर बैठे ले सकता है। यह एप एंड्राइड और आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध है।
पासपोर्ट सेवा ऐप की विशेषताएं
- पासपोर्ट सेवा एक हल्का और उपयोग में आसान ऐप है जो पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाएँ प्रदान करता है, जैसे
- नया उपयोगकर्ता पंजीकरण
- मौजूदा उपयोगकर्ता लॉगिन,
- पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन,
- ऑनलाइन भुगतान,
- नियुक्ति तिथि निर्धारित करना,
- पासपोर्ट केंद्रों का स्थान जानना,
- शुल्क विवरण,
- आवेदन की स्थिति,
- संपर्क जानकारी और अन्य सामान्य जानकारी।
- यह ऐप पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए पंजीकरण, आवेदन, भुगतान और अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने की सुविधा प्रदान करता है।
- इस एप के द्वारा उपयोगकर्ता
- उपयोगकर्ता पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK)
- पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK)
- विदेश स्थित भारतीय दूतावास।
- राज्यों के कुछ जिलों में पुलिस थाने की की भी खोज कर सकते हैं।
- ऐप में उपलब्ध शुल्क कैलकुलेटर की सहायता से आवेदक को चयनित सेवा के आधार पर आवश्यक शुल्क की जानकारी प्राप्त होती है।
- दस्तावेज़ सलाहकार उपयोगकर्ताओं को आवेदन जमा करने के लिए पासपोर्ट कार्यालय जाते समय आवश्यक दस्तावेज़ों का पता लगाने में मदद करता है।
- ऐप से पासपोर्ट के आवेदन की स्थिति फाइल संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके ट्रैक की जा सकती है। इसके साथ ही आप अपने पासपोर्ट की डिलीवरी का स्टेटस भी इस ऐप के द्वारा लगा सकते है।
पासपोर्ट फॉर्म मोबाइल ऐप से भरने की प्रक्रिया
पासपोर्ट ऐप (Passport Seva App) के माध्यम से अब आप पासपोर्ट के आवेदन पत्र को मोबाइल से घर बैठे आसानी से भर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: -
Step-01-ऐप डाउनलोड करें
- पासपोर्ट सेवा ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर को खोले।
- डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करे।

Step-02-ऐप खोलें
अपनी गैलरी से डाउनलोड ऐप को खोले।

Step-03-विकल्प का चयन करे
आवेदन पत्र जमा करने के लिए 'पासपोर्ट सेवाओं के आवेदन' का चयन करे।

Step-04 - लॉगिन पासवर्ड भरें
आगे बढ़ने के लिए अपना लॉगिन विवरण (यूजर आईडी और पासवर्ड) को दर्ज करे। अपंजीकृत आवेदक पहले पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करे।

Step-05 -सर्विस पर क्लिक करें
उपलब्ध सेवा का चयन करके आगे बढे।

Step-06 -आवेदन का चयन
नया या पासपोर्ट के नवीनीकरण का चयन करे।

Step-07 -पासपोर्ट का विवरण
यदि आपने कभी पासपोर्ट बनवाया है तो नीचे विवरण प्रदान करें। इससे आपको अपना आवेदन पत्र भरने में मदद मिलेगी अन्यथा अभी के लिए छोड़ें बटन पर क्लिक करें

Step-08 - पासपोर्ट ऑफिस का चयन
सूची से अपने क्षेत्र के पासपोर्ट सेवा केंद्र का चयन करे।

Step-9- पासपोर्ट का प्रकार
- चयन करे की पासपोर्ट नया बनाना है या पहले से बने पासपोर्ट का नवीनीकरण करना है।
- नार्मल या तत्काल जी भी माध्यम से पासपोर्ट बनाना है उसका चयन करे।
- पासपोर्ट कितने पेज की आवश्यकता है उसका चुनाव करे।

Step-10 -अपना विवरण दर्ज करें
अपना नाम और जानकारी दर्ज करे।

Step-11 -विवरण सेव करे
प्रत्येक चरण में दर्ज किए जा रहे विवरण को सुरक्षित भी करते रहे।

Step-12 - परिवार का विवरण दर्ज करें
दस्तावेज अनुसार दिए गए स्थान पर अपने माता एवं पिता का नाम दर्ज करे।

Step-13 -अपना पता विवरण भरें
पहचान पत्र अनुसार अपने निवास स्थान का विवरण दर्ज करे।

Step-14- वर्तमान और स्थायी पता
यदि वर्तमान और स्थायी पता अलग अलग हैं तो दोनों को उनके दिए गए स्थान पर दर्ज करें।

Step-15-आपातकालीन संपर्क भरें
अपने किसी भी करीबी परिवार/रिश्तेदार/दोस्त का आपातकालीन संपर्क सूत्र दर्ज करे जिनसे विपरीत परिस्थिति में संपर्क किया जा सके।

Step-16- पासपोर्ट आवेदन का विवरण
ऐसे आवेदक जिन्होंने पहले भी पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र जमा किया था लेकिन किसी कारणवश पासपोर्ट जारी ना होने या फाइल होल्ड पर होने के चलते प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो ऐसे आवेदकों को उस आवेदन की फाइल संख्या यहाँ दर्ज करनी है। वहीं भारत में रह रहे तिब्बती शरणार्थियों आवेदकों को अपना Identity Certificate जरूर से दर्ज करना होता है।

Step-17-आपातकालीन प्रमाण पत्र
यदि आपने कभी विदेश से "एमर्जेंसी सर्टिफिकेट (EC)" लेकर भारत वापसी की है, तो आपको इस बात का ज़िक्र पासपोर्ट फॉर्म में करना होता है,इसी तरह, अगर आप पर कोई आपराधिक मामला चल रहा है, या कोई केस अदालत में विचाराधीन है, तो उसकी जानकारी भी फॉर्म में भरनी ज़रूरी है। अगर ऐसा कुछ नहीं है, तब आप "NO" चुन सकते हैं।
Step-18- प्रीव्यू पासपोर्ट
आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरण के अनुसार आपका पासपोर्ट किस प्रकार दिखेगा उसका प्रीव्यू कुछ इस प्रकार से होगा।

Step-19- विवरण को सुरक्षित करे
दर्ज किए गए विवरण को 'सेव और नेक्स्ट' पर क्लिक करके आगे बढे।

Step-20 दस्तावेज का चयन
यहाँ आपको उन सभी दस्तावेज़ों को चुनना है जो आप जन्म प्रमाण और पते के प्रमाण के रूप में लगा रहे हैं। फिर फॉर्म को सेव करें और आगे बढ़ने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकते हैं।

Step-21- सहमति
सभी विवरण और दतावेज की जानकारी दर्ज करने ने बाद अपनी सहमति देने के बाद सबमिट बटन दबा कर आगे बढे।

Step-22- नियक्ति तिथि
आवेदन के शुल्क का भुगतान और नियुक्ति तिथि के चयन हेतु आगे बढे।

Step-23- विवरण को जांचे
आवेदन का भुगतान करने से पूर्व अपने नाम और जन्म तिथि को सही से जांच ले।

Step-24-ऑनलाइन भुगतान
भुगतान पूर्व कुछ जरूरी जानकारी को पढ़कर 'पे ऑनलाइन' पर क्लिक करके आगे बढे।

Step-25- शुल्क जमा करे
उपलब्ध नियुक्ति तिथि की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। मेक पेमेंट का बटन दबाकर आगे बढे।

Step-26-नियुक्ति तिथि की पुष्टि
पासपोर्ट ऑफिस चुन कर नियुक्ति तारीख निर्धारित करें।

Step-27- शुल्क भुगतान का चयन
शुल्क किस माध्यम से जमा करना है उसका चयन करके अपना शुल्क जमा करे, शुल्क भुगतान हो जाने पर आपको इसका सन्देश प्राप्त होगा।

Step-28- विवरण जांचे
सफल भुगतान के बाद प्रस्तुत विवरण को तक से चेक कर ले।

Step- 29- आवेदन की स्थिति
यहाँ से आप अपने आवेदन की स्थिति और नियुक्ति पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Step-30-पासपोर्ट सेवा केंद्र जाए
चयनित पासपोर्ट सेवा केंद्र में सभी दस्तावेजों के साथ नियुक्ति पत्र को अवश्य से लेकर जाए।

नोट *
निर्धारित तिथि पर पासपोर्ट कार्यालय नियुक्ति पत्र के साथ सारे दस्तावेज (मूल +फोटोकॉपी) लेकर दिए गए समय पर जायें।
पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप (एंड्राइड)
पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप (आईओएस)
टिप्पणियाँ