Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ

पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा क्या है

द्वारा smita , 22 अगस्त 2025
Passport Mobile Van

🚌 पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा

  • पासपोर्ट वैन सेवा एक चलता-फिरता मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा है जिसे विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसके द्वारा दूर-दराज़, ग्रामीण इलाकों या सीमित संसाधनों वाले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
  • इस सेवा की सहायता से अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पासपोर्ट आवेदकों को दूर पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा।
  • इस पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप की सहायता से आवेदक नए पासपोर्ट या पहले से मौजूद पासपोर्ट को पुनः जारी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस सेवा के लिए वैन में बायोमेट्रिक मशीन, कैमरा और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।
  • एक दिन में लगभग 20 से 40 आवेदकों का पासपोर्ट इस वैन की सहायता से बनाए जाते है।
  • इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • इस सेवा का चयन आपको पासपोर्ट आवेदन की अपॉइंटमेंट बुक करते समय चयन करना पड़ता है।
  • अन्य व्यक्तियों के साथ यह सुविधा विशेष रूप से दिव्यांग या असहाय नागरिक, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक, वरिष्ठ नागरिक के लिए बेहद ही उपयोगी है।
  • यह सेवा लगभग सभी राज्यों में शुरू हो गयी है, जिसकी जानकारी आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

🚌वैन में उपलब्ध मुख्य सुविधाएं

  • नये पासपोर्ट जारी करना तथा मौजूदा पासपोर्ट पुनः जारी करना।
  • बायोमेट्रिक स्कैनिंग (फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ)
  • दस्तावेज सत्यापन।

📝ऑनलाइन पासपोर्ट वैन सेवा की अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाए।
  • पोर्टल पर पंजीकरण करे (यदि पंजीकृत नहीं है)
  • पंजीकरण विवरण से पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • आवेदन पत्र में मांगे सभी विवरण को भरे।
  • शुल्क का भुगतान करे।
  • मोबाइल वैन सेवा की उपलब्धता जांचे।
  • उपलब्ध होने पर अपनी नियुत्क्ति तिथि बुक करे।
  • नियुक्ति तिथि सुनिश्चित होने पर इसकी जानकारी आपको एसएमएस और ईमेल से प्राप्त होगी।
  • निर्धारित तिथि को पासपोर्ट वैन सेवा के दिए पते पर सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचे।
  • वैन में मौजूद अधिकारियो द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद आपके आवेदन को पुलिस सत्यापन की लिए भेज दिया जाएगा।
  • सफल पुलिस सत्यापन के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा आपका पासपोर्ट आपके पते पर स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा।

📌 महत्वपूर्ण बिंदु

  • गंभीर मामलों में आपको पासपोर्ट कार्यालय या रिजनल पासपोर्ट कार्यालय जाना होता है।
  • पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा चलता -फिरता रहता है तो पता देखकर ही मोबाइल वैन का चयन करना चाहिए।
Also See
समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?

टिप्पणियाँ

About text formats

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA
This question is for testing whether or not you are a human visitor and to prevent automated spam submissions.

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
आर एस एस फीड