पासपोर्ट वैन सेवा एक चलता-फिरता मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा है जिसे विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसके द्वारा दूर-दराज़, ग्रामीण इलाकों या सीमित संसाधनों वाले इलाकों में रहने वाले नागरिकों को पासपोर्ट सेवाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस सेवा की सहायता से अब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पासपोर्ट आवेदकों को दूर पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा।
इस पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप की सहायता से आवेदक नए पासपोर्ट या पहले से मौजूद पासपोर्ट को पुनः जारी के लिए आवेदन कर सकते है।
इस सेवा के लिए वैन में बायोमेट्रिक मशीन, कैमरा और डॉक्यूमेंट स्कैनिंग की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।
एक दिन में लगभग 20 से 40 आवेदकों का पासपोर्ट इस वैन की सहायता से बनाए जाते है।
इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों को अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
इस सेवा का चयन आपको पासपोर्ट आवेदन की अपॉइंटमेंट बुक करते समय चयन करना पड़ता है।
अन्य व्यक्तियों के साथ यह सुविधा विशेष रूप से दिव्यांग या असहाय नागरिक, ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक, वरिष्ठ नागरिक के लिए बेहद ही उपयोगी है।
यह सेवा लगभग सभी राज्यों में शुरू हो गयी है, जिसकी जानकारी आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
🚌वैन में उपलब्ध मुख्य सुविधाएं
नये पासपोर्ट जारी करना तथा मौजूदा पासपोर्ट पुनः जारी करना।
बायोमेट्रिक स्कैनिंग (फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ)
दस्तावेज सत्यापन।
नोट*
खोए हुए/क्षतिग्रस्त पासपोर्ट के लिए आवेदन पासपोर्ट वैन शिविर में प्रस्तुत नहीं किए जा सकते हैं।
शिविरों में तत्काल पासपोर्ट और , पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र(PCC) और अन्य विविध आवेदन स्वीकार नहीं किए जाते हैं।
📝ऑनलाइन पासपोर्ट वैन सेवा की अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?
नई टिप्पणी जोड़ें