क्या पासपोर्ट में तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में परिवर्तन कर सकते हैं?
तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में बदलना
- यदि आपने तत्काल में आवेदन किया है तो उसे सीधे सामान्य एप्लीकेशन में बदलना संभव नहीं होता है।
- उसके लिए आपको तत्काल की निर्धारित तारीख पर एक बार पासपोर्ट सेवा केंद्र उपस्तिथ होना जरुरी होता है, यदि उस दिन आपका तत्काल में दस्तावेज की कमी या किसी कारणवश आपका तत्काल की प्रकिया में नहीं होता है तो आप तत्काल में ही दूसरी अपॉइनमेंट डेट ले सकते हैं .
- यदि आप आवेदन सामान्य प्रक्रिया में चाहते हैं,(यदि फाइल होल्ड न हो ) तो तब आप उस आवेदन को नार्मल में परिवर्तन के लिए पासपोर्ट कर्यालय में प्रार्थना कर सकते हैं।
- पासपोर्ट TCS स्टाफ आपकी तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में परिवर्तन के लिए आपके आवेदन फॉर्म में संपादन प्रकिया खोल देते हैं।
- जिससे आप दुबारा से ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जाकर अपने उसी आवेदन फॉर्म को तत्काल से नार्मल बदल कर सबमिट कर सकते हैं और नार्मल में अपॉइनमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जा सकते हैं।
- तत्काल एप्लीकेशन को नार्मल एप्लीकेशन में परिवर्तन करने में एक दिन का समय लगता है ,(अगले दिन एडिट कर सकते हैं )
तत्काल एप्लीकेशन की फीस वापस
तत्काल आवेदन के लिए जो अतिरिक्त शुल्क दिया जाता है वह रिफंडेबल नहीं होता है।
नोट :
- नॉर्मल एप्लीकेशन को तत्काल एप्लीकेशन में बदलना कभी भी संभव नहीं होता है।
- तत्काल में सिर्फ दो अपॉइंटमेंट मिलती है जबकि नार्मल में तीन अपॉइनमेंट मिलती है।
नई टिप्पणी जोड़ें