तत्काल पासपोर्ट सेवा क्या है
पासपोर्ट के लिए आवेदन मुख्यतः सामान्य और तत्काल योजना के द्वारा किये जा सकते है। जहाँ सामान्य सेवा में पासपोर्ट जारी होने और उसकी प्रक्रिया में समय लग जाता है तो वहीं तत्काल सेवा में जमा किए गए फॉर्म की प्रक्रिया जल्दी की जाती है, जिससे आवेदक को पासपोर्ट सामान्य प्रक्रिया के मुकाबले से पहले जल्दी प्राप्त हो जाता है। ऐसे आवेदक जिन्हे नया पासपोर्ट, पुराने पासपोर्ट का नवीकरण या अन्य का कार्य जल्दी करना होता वह इस सेवा का लाभ उठाते है। हालाँकि इस सेवा के लाभ हेतु आवेदकों से अतिरिक्त शुल्क और दस्तावेज लिए जाते है।
तत्काल पासपोर्ट
- इस सेवा के अंतर्गत किये गए आवेदन के समय दी जाने वाली नियुक्ति तिथि जल्दी जारी की जाती है।
- तत्काल पासपोर्ट सेवा के द्वारा आवेदक को पासपोर्ट जल्दी प्राप्त होता है।
- तत्काल सेवा के तहत आवेदन करने की कुछ शर्ते होती है, जिन्हे पूरा करने पर ही इसके आवेदन स्वीकारे जाते है।
तत्काल पासपोर्ट शुल्क
तत्काल योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदकों को इसका अतिरिक्त शुल्क देना होता है जो की 2,000 रूपए है। आवेदन शुल्क के साथ यह शुल्क कुल 3,500 रूपए प्रति आवेदन होता है।
जरूरी दस्तावेज
तत्काल योजना में जमा किए जाने वाले दस्तावेज में आवेदकों को तीन समान पहचान पत्र के साथ, जन्म तिथि या नॉन ईसीआर हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र (यदि हो), और वैवाहिक पंजीकरण प्रमाण (यदि हो)। ऐसे शादी शुदा व्यक्ति, जिनके पास विवाह प्रमाण पत्र नहीं है उन्हें Annexure J फॉर्म भरना अनिवार्य है।
तत्काल पासपोर्ट ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया
- पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें।
- पंजीकरण करें (यदि पहले से खाता नहीं है)
- लॉगिन करें।
- अपना विवरण /पारिवारिक विवरण भरें.
- शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें।
- पासपोर्ट कार्यालय /POPSK चुने अपॉइंटमेंट बुक करें।
- निर्धारित तिथि पर PSK जायें.और मूल दस्तावेज साथ लेकर जायें।
- तत्काल में undertaking फॉर्म और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है (PSK में उपलब्ध होता है )
- PSK में दस्तावेज वेरिफाई किया जाता है।
- फिर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
- पुलिस वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट जारी किया जाता है,और स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है.
तत्काल पासपोर्ट में समय
- तत्काल पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट का समय पासपोर्ट सेवा ऑफिस (PSK) में उपलब्ध स्लॉट पर निर्भर करता है।
- पुलिस सत्यापन होने में 3 से 4 दिन का समय लगता है और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया के बाद पासपोर्ट आने में 7 से 8 दिवस का समय लगता है।
- तत्काल सेवा के माध्यम से आवेदकों को पासपोर्ट 10 से 15 दिन की भीतर जारी कर दिया जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें