तत्काल पासपोर्ट सेवा
- पासपोर्ट को दो श्रेणी में भरा जाता है।
- सामान्य (नॉर्मल) पासपोर्ट
- तत्काल पासपोर्ट
तत्काल पासपोर्ट
- तत्काल पासपोर्ट सेवा वह है जिसमे आवेदक को कम समय में पासपोर्ट प्राप्त होता है। आवेदक अपना पासपोर्ट का फॉर्म तत्काल की श्रेणी में भर सकता है लेकिन उसकी कुछ कंडीशन होती है, जिसमे तत्काल योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं
- तत्काल पासपोर्ट मे अप्पोइटमेंट की डेट जल्दी की मिलती है।
- सबसे पहले आपको पासपोर्ट की वेबसाइट पासपोर्ट सेवा पर लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म को भरना होता है.
- फिर अपॉइटमेंट डेट लेकर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है।
तत्काल पासपोर्ट में डॉक्यूमेंट
तत्काल पासपोर्ट में डॉक्यूमेंट में (3 सामान आईडी) आवशयक होती है. जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड /बैंक पासबुक स्टेम के साथ /ड्राइविंग लाइंसेंस /जन्म प्रमाण पत्र अदि कोई सी भी ३ सामान आईडी जिसमे नाम /पिता का नाम /डेट ऑफ़ बर्थ /एड्रेस अब एक सामान होने चाहिए और NON-ECR के लिए प्रमाण 10 का सार्टिफिकेट होना चाहिए। और वैवाहिक स्थिति में शादी का प्रमाणपत्र या Annexure J फॉर्म भी भर सकते हैं।
तत्काल पासपोर्ट सरकारी फीस
तत्काल में सरकारी फीस 3500 पड़ती है। अभी सारी फीस ऑनलाइन कटती है। फिर अपॉइटमेंट डेट लेकर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है।
टिप्पणियाँ