पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता क्या हैं?

Updated:
By: Expert

पासपोर्ट आवेदन के लिए पात्रता

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु भारतीय नागरिक की कोई पात्रता नहीं होती है.

श्रेणी पात्रता विवरण
🇮🇳 राष्ट्रीयता आवेदक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) होना चाहिए ( जन्म से या प्राकृतिक रूप से)
आयु कोई न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा नहीं होती है (नाबालिग (0 से 18 वर्ष ) भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कानूनी स्थिति आवेदक पर कोई गंभीर आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता कोई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)अनिवार्य नहीं है।((जैसे 10वीं, 12वीं, स्नातक आदि) की जरूरत नहीं है)
नाबालिग (Minor) माता-पिता का वैध पासपोर्ट होना चाहिए.
दस्तावेज़ पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, जन्म तिथि प्रमाण, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि होने चाहिए.
पूर्व पासपोर्ट यदि पहले पासपोर्ट लिया है तो उसकी जानकारी देना अनिवार्य है (यदि उपलब्ध हो)
NRI / OCI पासपोर्ट भारत से बनवाने के लिए भारत में निवास की वैधता दिखानी होती है.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA