निकटतम पीएसके में उपयुक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट कैसे प्राप्त करें?

Updated:
By: Expert
नियुक्ति की उपलब्धता जांचें
  • पासपोर्ट का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है.पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पासपोर्ट सेवा में जा कर आवेदन करना होता है।
  • पासपोर्ट में ऑनलाइन आवेदन करने पर सबसे पहले पासपोर्ट में पंजीकरण किया जाता है। पंजीकरण के समय आपको अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना होता है। उस समय ध्यान पूर्वक अपने राज्य का RPO सेल्क्ट करना चाहिए क्योंकि गलत RPO सेल्क्ट करने पर आगे आपको उसी राज्य का पासपोर्ट ऑफिस चुनना होता है।
  • पासपोर्ट में निकटतम पीएसके में उपयुक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट को ऑनलाइन बुक करना होता है। उसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट में जा कर Check Appointment Availability वाले ऑप्शन से अपने निकटतम पीएसके की अपॉइंटमेंट स्लॉट तारीख और अन्य पासपोर्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस psk की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
  • नार्मल पासपोर्ट में सिर्फ 1 फीस में 3 बार ही अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक होता है। उसके बाद स्लॉट बुक नहीं होता है। उसमे अधिकतम प्रयास का चेतावनी दी जाती है।
  • जबकि तत्काल पासपोर्ट में 1 फीस में 2 ही बार ही अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक होता है।

नीचे दी गयी प्रकिया देखें

  • पासपोर्ट सेवा वेबसाइट खोलें
  • Check Appointment Availability वाले ऑप्शन में क्लिक कीजिये.
  • पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट करें.
  • फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र चुने।
  • Check appointment Availabity
    Check appointment Availabity

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA