यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो पहला कदम क्या होगा?

Updated:
By: Expert
  • यदि पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको एक शपथ पत्र बनाना होता है फिर पुलिस स्टेशन जा कर FIR दर्ज करनी होगी उसमे GD नंबर मिलता है। और फिर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इसको पुनः प्राप्त करने के लिए आपको पासपोर्ट का नवीकरण करना होता है। इसके लिए आप ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
  • पासपोर्ट को लॉस्ट में भरना होता है। कभी भी दूसरा पासपोर्ट फ्रेश में नहीं भरा जाता है ,उसमे पुराने पासपोर्ट की डिटेल्स जो आपके पास अविलबले होगा, वो भरा जाता है.दस्तावेज लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होता है।
  • अगर आपके पास खोये हुए पासपोर्ट की कॉपी या विवरण उपलब्ध नहीं है , तो पहले आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस जाकर अपने पुराने पासपोर्ट की जानकारी से प्राप्त करनी होती है फिर आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
  • वैलिड पासपोर्ट खोने पर 3000 फीस पड़ती है,जबकि expire पासपोर्ट खोने पर 1500 फीस पड़ती है।
  • खोया हुआ पासपोर्ट कभी तत्काल श्रेणी में नहीं होता है यह नार्मल पासपोर्ट के अंतर्गत ही भरा जाता है।

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA