सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें? और आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

Published:

सीनियर सिटिजन पासपोर्ट के लिए विशेष प्रावधान

  • वरिष्ठ नागरिक पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होता है .
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा कुछ विशेष प्रावधान नहीं है बस उनके लिए नया पासपोर्ट बनाते समय सरकारी फीस 1350 रूपए होती है। और थोड़ा डॉक्युमेंट में छुट होती है अगर जैसे उनके पास10 का सर्टिफिकेट नहीं हो तो बिना 10 की सर्टिफिकेट लगाए उनका पासपोर्ट NON-ECR (पढ़े लिखे) में ही बनता है. पता प्रमाण और जन्म तिथि प्रमाण के दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड /पैन कार्ड वोटर ID, राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस) और वैवाहिक स्थिति में विवाह प्रमाण या विवाह प्रमाण पत्र नहीं है तो (Annexure 'J ') फॉर्म भर सकते हैं.

सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रकिया

  • ऑनलाइन आवेदन
    • पासपोर्ट सेवा पोर्टल खोलें .
    • पंजीकरण करें (यदि पहले से खाता नहीं है)
    • लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें.
    • Apply for Fresh Passport या Renewal विकल्प चुनें।
    • सभी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि, आदि) भरें।
    • पारिवारिक विवरण और आपातकालीन नंबर भरें.
    • दस्तावेज चुनकर आवेदन फॉर्म जमा करें.
  • शुल्क भुगतान करें।
    • ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
  • पासपोर्ट कार्यालय /POPSK चुने अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • निर्धारित तिथि पर PSK जायें.और मूल दस्तावेज साथ लेकर जायें।
  • PSK में दस्तावेज वेरिफाई किया जाता है।
  • उसके बाद पुलिस सत्यापन किया जाता है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन में रिपोर्ट सकारात्मक होने पर पासपोर्ट जारी किया जाता है,और स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है.

सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण
    • PVC आधार कार्ड , पैन कार्ड ,वोटर ID, राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, या अन्य सरकारी पहचान पत्र।
  • पता प्रमाण
    • बिजली बिल, पानी बिल, बैंक स्टेटमेंट, रेंट एग्रीमेंट, या PVC आधार कार्ड जिसमें वर्तमान पता हो।
  • जन्म प्रमाण
    • पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र
  • वैवाहिक स्थिति में
  • विवाह प्रमाण पत्र.या विवाह प्रमाण के रूप में Annexure J फॉर्म भर सकते हैं.
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण (यदि उपलब्ध हो तो )

नोट *

50 साल से ऊपर आयु वाले सीनियर सिटिजन आवेदकों का पासपोर्ट हमेशा Non-ECR (पढ़े-लिखे) श्रेणी में ही बनता है।

सीनियर सिटिजन के लिए पासपोर्ट शुल्क

  • सामान्य श्रेणी में पासपोर्ट शुल्क
  • तत्काल श्रेणी में पासपोर्ट शुल्क
    • ₹ 3350 (नया पासपोर्ट बनवाने के लिए)
    • ₹ 3500 (पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए)

सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट की वैधता

सीनियर सिटिजन के पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष होती है, जो कि सामान्य नागरिक के पासपोर्ट के समान होती है।

पासपोर्ट बनने में समय

नया पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में लगभग 15 से 25 दिन का समय लगता है,और तत्काल में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है।

नोट*

  • पुलिस वेरिफिकेशन के लिए सीनियर सिटिजन को भी सामान्य प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।
  • सीनियर सिटिजन के लिए किसी विशेष छूट की कोई घोषणा नहीं होती है.
senior citizen passport
Last updated: October 3, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA