दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Published:

 Handicapped Passport

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने के लिए विशेष प्रावधान

  • दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया सामान्य है पासपोर्ट सेवा पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होता है .
  • आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद अपॉइंटमेंट की डेट लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है .
  • उस दिन दिव्यांग व्यक्ति के साथ सामान्य व्यक्ति उनके साथ मदद के लिए जा सकता है .
  • दिव्यांग व्यक्तियों के पास शारीरिक या मानसिक रूप से दिव्यांगता (Disability) का प्रमाणित होना चाहिए।
  • दिव्यांगता का प्रमाण Disability Certificate या सर्टिफिकेट जारी करने वाले सरकारी अधिकारी द्वारा दिया गया दस्तावेज़ होना चाहिए।
  • पासपोर्ट ऑफिस में उनके लिए अलग से काउंटर या हेल्प डेस्क होता है जिसकी सहायता से आवेदक की पासपोर्ट की प्रकिया पूर्ण करवाई जाती है।
  • दिव्यांग आवेदक को सहायता और विशेष सुविधा प्रदान की जाती है।

दिव्यांग व्यक्तियों के पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रकिया

  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन फॉर्म भरें.
    • Apply for Fresh Passport या Renewal विकल्प चुनें।
    • सभी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि, आदि) भरें।
    • पारिवारिक विवरण और आपातकालीन नंबर भरें.
    • दस्तावेज चुनकर आवेदन फॉर्म जमा करें.
  • शुल्क भुगतान करें।
    • ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
  • पासपोर्ट कार्यालय /POPSK चुने अपॉइंटमेंट बुक करें।
  • निर्धारित तिथि पर PSK जायें.और मूल दस्तावेज साथ लेकर जायें।
  • पासपोर्ट ऑफिस में दस्तावेज वेरिफाई होने के बाद पुलिस सत्यापन की प्रकिया होती है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन में रिपोर्ट सकारात्मक होने पर पासपोर्ट जारी किया जाता है,और स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदक के पते पर भेजा जाता है.

दिव्यांग व्यक्तियो के पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दिव्यांगता का प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण
    • PVC आधार कार्ड , पैन कार्ड ,वोटर ID, राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, या अन्य सरकारी पहचान पत्र।
  • पता प्रमाण
    • बिजली बिल, पानी बिल, बैंक स्टेटमेंट, रेंट एग्रीमेंट, या PVC आधार कार्ड जिसमें वर्तमान पता हो।
  • जन्म प्रमाण
    • पैन कार्ड/जन्म प्रमाण पत्र
  • वैवाहिक स्थिति में
  • विवाह प्रमाण पत्र.या विवाह प्रमाण के रूप में Annexure J फॉर्म भर सकते हैं.
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण (यदि उपलब्ध हो तो )

नोट *

  • पासपोर्ट ऑफिस में दिव्यांग व्यक्तियो के लिए अलग से सुविधाजनक काउंटर या हेल्प डेस्क होता है जिसकी सहायता से आवेदक की पासपोर्ट की प्रकिया जल्दी पूर्ण करवाई जाती है।
  • दिव्यांग आवेदकों को पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) में स्वयं उपस्थित होना आवश्यक होता है।
  • पुलिस वेरिफिकेशन के लिए दिव्यांग आवेदकों को भी सामान्य प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।

दिव्यांग के लिए पासपोर्ट शुल्क

दिव्यांग आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता

दिव्यांग आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष होती है, जो कि सामान्य नागरिक के पासपोर्ट के समान होती है।

पासपोर्ट बनने में समय

नया पासपोर्ट/पासपोर्ट रिन्यूवल जारी करने की प्रक्रिया में लगभग 15 से 25 दिन का समय लगता है,और तत्काल में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है।

Last updated: October 3, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA