पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें?

Published:

पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की अपॉइंटमेंट प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • पासपोर्ट सेवा पोर्टल में आवेदन फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान किया जाता है। भुगतान के बाद आपको Pay and Schedule Appoinment विकल्प मिलता है। उसमे क्लिक करके पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK)और अपनी सुविधा अनुसार तारीख निर्धारित कर सकते हैं।
  • अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन का आपको ईमेल और रसीद मिलती है। उस अपॉइंटमेंट नियुक्ति पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) जाना होता है।
  • यदि किसी कारणवश आपकी डेट मिस हो जाती है या आप उस दिन नहीं जा पाते हैं तो तब भी आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट को रद्द या पुनर्निर्धारित भी कर सकते हैं ,और अपनी सुविधा अनुसार दूसरी तारीख निर्धारित कर सकते हैं , नार्मल पासपोर्ट में एक फीस में 3 डेट मिलती है जबकि तत्काल पासपोर्ट में एक एक फीस में 2 ही डेट मिलती है.

पासपोर्ट के लिए RPO (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय)Enquiry appointment कैसे प्राप्त करें?

  • पासपोर्ट में RPO Enquiry Appointment के लिए अपॉइंटमेंट ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा वेबसाइट से लिया जाता है।
  • यह तब जरूरी होता है जब यदि किसी कारणवश आपका आवेदन RPO में रोक दिया हो या आपका पुलिस सत्यापन प्रकिया नकारत्मक हो आदि कारणों से आवेदन फाइल क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय रोक लगा देता है,तब आपको RPO की अपॉइंटमेंट डेट लेकर वहाँ जाना होता है।
  • पासपोर्ट में RPO की डेट के लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जायें।
  • अपनी अप्लीकेशन खोलें और Schedule Appointment For Enquiry at RPO पर क्लिक करें.
  • अपना RPO और नियुक्ति तिथि चुनें और शीघ्र उपलब्ध अपॉइंटमेंट बुक करें।

प्रश्न-1 क्या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाए बिना पासपोर्ट के लिए आवेदन करना संभव है?

उत्तर : हाँ, आप ऑनलाइन घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ,आप पासपोर्ट सेवा पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन आवेदन करने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना जरुरी होता है.बिना पासपोर्ट सेवा केंद्र जाये पासपोर्ट नहीं बनता है।

Last updated: September 23, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA