पासपोर्ट आवेदन भरने के बाद सुधार करना

Published:

प्रश्न-1 मैं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें हुई गलतियों को कैसे सुधार सकता हूँ?

उत्तर :ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप उसमें सुधार करना संभव नहीं होता है , आप उस दिन सुधार कर सकते हैं जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सुधार के लिए अनुरोध कर सकते हैं और पहले ही काउंटर पर ही बता सकते हैं की फॉर्म भरते समय गलत जानकारी दर्ज हो गयी है , तो उस समय ही आपका आवदेन फॉर्म में करेक्शन हो जायेगा । 
लेकिन यह सुधार कुछ ही जानकारी में ही सही हो सकती है , नहीं तो आपको इस आवेदन फाइल को बंद करानी होगी,और दुबारा से सही जानकारी के साथ नया फॉर्म भरना होगा।

प्रश्न-2 यदि मैंने आवेदन प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दर्ज कर दी तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर : यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपने कोई गलत जानकारी दर्ज कर दी है, तो आप उसे तब तक सुधार सकते हैं जब तक आवेदन फॉर्म जमा नहीं किया गया हो या फीस सबमिट नहीं हुई हो। सबमिट करने से पहले आप फॉर्म को दोबारा भर सकते हैं या उसमें सुधार कर सकते हैं. 
लेकिन यदि आवेदन फॉर्म जमा कर दिया गया है और फीस भी सबमिट हो गई है, तो जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा, उस दिन आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और पहले ही काउंटर पर बताना होगा कि कुछ जानकारी गलत दर्ज हो गई है। उसी समय आपका सुधार (करेक्शन) कर दिया जाएगा।
यह सुविधा केवल कुछ सीमित जानकारियों में ही लागू होती है। यदि जानकारी में बड़ा बदलाव करना हो, तो आपको उस आवेदन फाइल को बंद करके नया आवेदन करना होगा।

नोट*

पासपोर्ट आवेदन फॉर्म सावधानी और ध्यानपूर्वक सही जानकारी दर्ज करें।

Last updated: October 17, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA