प्रश्न-1 मैं ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसमें हुई गलतियों को कैसे सुधार सकता हूँ?
Answer : ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आप उसमें सुधार नहीं कर सकते उस लिए आपको जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म फील करना होगा और पहले ही काउंटर पर ही बताना होगा ,उस समय ही आपका करेक्शन हो जायेगा । लेकिन यह कुछ -कुछ जानकारी में ही सही हो सकती है , नहीं तो आपको फाइल बंद करानी होगी। और नया फॉर्म भरना होगा।
प्रश्न-2 यदि मैंने आवेदन प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दर्ज कर दी तो मुझे क्या करना चाहिए?
Answer : यदि अपने आवेदन प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी दर्ज कर दी तो उसके लिए आपको फिर से फॉर्म फील करना पड़ेगा यदि आपने फीस सबमिट नहीं किया है तो. यदि फीस सबमिट हो गयी है तो जिस दिन आपका पासपोर्ट ऑफिस में अपॉइंटमेंट होगा उस दिन एक एप्लीकेशन फॉर्म फील करना होगा और पहले ही काउंटर पर ही बताना होगा उस समय ही आपका करेक्शन हो जायेगा लेकिन यह कुछ -कुछ जानकारी में ही सही हो सकती है ,नहीं तो आपको फाइल बंद करानी होगी।
टिप्पणियाँ