Skip to main content
Passport Query

मुख्य नेविगेशन

  • मुख्य पृष्ठ
उपयोगकर्ता खाता मेनू
  • प्रवेश

पग चिन्ह

  1. मुख्य पृष्ठ
  2. पासपोर्ट क्या है?
  3. पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

एनआरआई (NRI)के लिए क्या नियम हैं ?

द्वारा Expert , 21 मार्च 2025

प्रश्न-1 पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले एनआरआई के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

Answer :सिटीजन शिप सर्टिफेकट / और जहां रह रहे हैं वहां का address proof डाक्यूमेंट्स / birth proof /Identity proof और 10 वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए

प्रश्न-2 क्या कोई ओसीआई (विदेशी भारतीय नागरिक) कार्डधारक भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है?

Answer :हाँ  लेकिन उसके लिए पहले उनको उस देश की नागरिकता का छोड़नी होगी जहां के वो नागरिक हैं  और फिर भारतीय नागरिकता अपनानी होगी  उसके बाद वह  भारत में जहा रहेंगे वहां के डॉक्युमेंट  लगाकर वह भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न-3.यदि मैं किसी विदेशी देश में रह रहा हूं तो पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

Answer :  हर देश मे भारतीय embassy है जिसमे आपको तुंरत वहाँ कांटेक्ट'करना चाहिए ,वहा जा कर आप अपने  पासपोर्ट को  रिनुवल के लिए आवेदन की प्रक्रिया  कर सकते हैं।

प्रश्न-4 विदेश में रहते हुए मैं अपना भारतीय पासपोर्ट कैसे नवीनीकृत कर सकता हूँ?

Answer :हर देश मे भारतीय embassy है जिसमे आपको तुंरत वहाँ  जाकर कांटेक्ट' करना चाहिए ,वहाँ जा कर आप अपने  पासपोर्ट को  रिनुवल के लिए आवेदन की प्रक्रिया  कर सकते हैं।

प्रश्न-5 क्या एनआरआई तत्काल पासपोर्ट जारी करने के लिए तत्काल योजना का उपयोग कर सकते हैं?

Answer :नहीं एनआरआई तत्काल पासपोर्ट जारी करने के लिए तत्काल योजना का उपयोग  नहीं कर सकते है यह  सामान्य  प्रकिया से होगा। 

टिप्पणियाँ

About text formats

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA
This question is for testing whether or not you are a human visitor and to prevent automated spam submissions.

Book navigation

  • पासपोर्ट क्या है?
    • पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
      • एनआरआई (NRI)के लिए क्या नियम हैं ?
      • पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट कैसे प्राप्त करें?
      • पासपोर्ट के लिए भुगतान के तरीके
      • पासपोर्ट प्रश्न
      • मैं अपने पासपोर्ट में आपातकालीन संपर्क कैसे जोड़ूं?
      • Documents Needs for Passport
      • Passport Fees
      • क्या मैं अपनी अपॉइंटमेंट को पुनर्निर्धारित या रद्द कर सकता हूँ? यदि हाँ, तो कैसे?
      • गोद लिए गए बच्चों के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें
      • नये पासपोर्ट आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?
      • नये पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
      • नाबालिग के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है?
      • निकटतम पीएसके में उपयुक्त अपॉइंटमेंट स्लॉट कैसे प्राप्त करें?
      • पासपोर्ट आवेदन भरने के बाद सुधार करना
      • पासपोर्ट के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता क्या हैं?
      • पासपोर्ट के लिए मैं कौन सा पता चुन सकता हूँ?
      • मैं नवजात शिशु या शिशु के लिए पासपोर्ट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
      • मैं पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कैसे करूँ?
      • मैं पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) में अपॉइंटमेंट कैसे निर्धारित कर सकता हूँ?
      • यदि मेरा पासपोर्ट खो जाए या चोरी हो जाए तो पहला कदम क्या होगा?
      • यदि मेरे माता-पिता अलग हो गए हैं या तलाकशुदा हैं तो मैं पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
      • यदि मैं अपनी अपॉइंटमेंट से चूक जाऊं तो क्या प्रक्रिया होगी?
      • यदि मैं एनआरआई (अनिवासी भारतीय) हूं तो पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं?
      • सऊदी अरब जैसे देशों की तीर्थयात्रा (हज/उमरा) के लिए पासपोर्ट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
      • समाप्त हो चुके पासपोर्ट का नवीनीकरण कैसे कराऊं?
      • सामान्य पासपोर्ट और तत्काल पासपोर्ट में क्या अंतर है?
    • A Brief Overview of Indian Passport
    • After Passport Application
    • Miscelleneous Details
    • Passport Website Explained
    • Police Verification
    • पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया क्या है?
    • मैं पासपोर्ट आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता हूँ?
    • यदि मेरा आवेदन रोक दिया जाए या अस्वीकृत कर दिया जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
    • सामान्य और तत्काल के तहत पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?
आर एस एस फीड