हाँ, यदि आप ज्यादा यात्रा करते है और आपको ज्यादा पेज की आवश्यकता पढ़ सकती है तो आप 60 पेज वाले पासपोर्ट पुस्तिका, जिसे जंबो पैक के नाम से भी जाना जाता है के लिए आवेदन कर सकते है। पासपोर्ट आवेदन पत्र भरते समय आपसे एक प्रश्न पूछा जाता है की आपको पासपोर्ट कितने पन्नो (पेज) वाला चाहिए। पासपोर्ट पुस्तिका मुख्य रूप से 36 और 60 पेज वाली होती जिसमे से किसी एक चयन आप कर सकते है। पासपोर्ट जंबो पैक के लिए आप अपने पासपोर्ट के नवीकरण के दौरान भी आवेदन कर सकते है।
- 60 पेज वाली पासपोर्ट पुस्तिका को जंबो पैक कहते है।
- जंबो पैक के लिए आवेदक को 500 रूपए का अतिरिक्त शुल्क देना होता है।
- इसका चयन आप नार्मल या तत्काल दोनों ही श्रेणी के दौरान कर सकते है।
📝 आवेदन कैसे करें
- नए पासपोर्ट और नवीकरण के लिए आवेदन करने हेतु पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉगिन करे।
- फॉर्म भरते समय 60 पेज का विकल्प चुने।
- फॉर्म भरकर और उसका शुल्क जमा करके पासपोर्ट सेवा केंद्र में नियुक्ति तिथि निर्धारित करे।
- सभी दस्तावेज के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे।
- सफल पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया के बाद पासपोर्ट आपके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ