तत्काल पासपोर्ट के लिए 3 same डाक्यूमेंट्स चाहिए ,जबकि नार्मल पासपोर्ट के लिए सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स से काम हो जाता है
तत्काल पासपोर्ट मे 7 से 10 दिन मे पासपोर्ट मिल जाता है , जबकि नार्मल पासपोर्ट मे 20 से 25 दिन का टाइम लगता है , (तत्काल पासपोर्ट मे post पुलिस वेरिफिकेशन का ऑप्शन रहता है मतलब पहले पासपोर्ट डिस्पैच हो जायेगा फिर पुलिस वेरिफिकेशन होगा ).
नार्मल पासपोर्ट कोई भी भर सकता है ,जबकि तत्काल पासपोर्ट हर कोई नहीं भर सकता ,
नार्मल पासपोर्ट की फीस 1500 rs adult चार्जेज , Minor -900 ,सीनियर सिटीजन -1350 ,लॉस्ट पासपोर्ट with validity -3000 ,without validity -1500
तत्काल पासपोर्ट के लिए 2000 rs एक्स्ट्रा चार्जेज होते है जो की कैश पेमेंट लिया जाता है जिस दिन अपॉइंटमेंट होता है ,बाकि ऑनलाइन चार्जेज same नार्मल पासपोर्ट के ही होते है।
- सामान्य पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए (15 से 25) दिन लगते हैं और तत्काल पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए (7 से 10) दिन का समय लगता है।
Comments