विदेश में पासपोर्ट खो जाने/क्षतिग्रस्त हो जाने पर क्या करें?

Published:

🌍 विदेश में पासपोर्ट खोने की स्थिति 

  • यदि विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले नज़दीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होती है।
  • पुलिस रिपोर्ट के बाद आपको जिस देश में हैं, वहाँ के भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
  • हर देश मे एक भारतीय Embassy होती है ,जिसमे तुंरत कांटेक्ट' करना चाहिए।
  • वहां जाकर आपको इमरजेंसी सर्टिफिकेट (EC) के लिए आवेदन करना होता है। दूतावास/कॉन्सुलेट से आपका इमरजेंसी सर्टिफिकेट (सिर्फ भारत वापस आने के लिए दिया जाता है।)जारी किया जाता है, जिससे आप भारत मे वापस यात्रा कर सकते है।
  • भारत आने के बाद आप अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करा सकते हैं।
  • पासपोर्ट विदेश में क्षतिग्रस्त होने पर भी आपको भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
     

📑 आवश्यक दस्तावेज़

  • पुलिस रिपोर्ट
  • पासपोर्ट की कॉपी (अगर उपलब्ध हो – जैसे स्कैन/फोटोकॉपी)
  • पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि,)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल में खिंची हुई)
  • आवेदन पत्र (Embassy/Consulate से मिलेगा या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं)
Last updated: August 27, 2025

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA