विदेश में पासपोर्ट खो जाने/क्षतिग्रस्त हो जाने पर क्या करें?
Published:
🌍 विदेश में पासपोर्ट खोने की स्थिति
यदि विदेश में आपका पासपोर्ट खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले नज़दीकी स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करनी होती है।
पुलिस रिपोर्ट के बाद आपको जिस देश में हैं, वहाँ के भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
हर देश मे एक भारतीय Embassy होती है ,जिसमे तुंरत कांटेक्ट' करना चाहिए।
वहां जाकर आपको इमरजेंसी सर्टिफिकेट (EC) के लिए आवेदन करना होता है। दूतावास/कॉन्सुलेट से आपका इमरजेंसी सर्टिफिकेट (सिर्फ भारत वापस आने के लिए दिया जाता है।)जारी किया जाता है, जिससे आप भारत मे वापस यात्रा कर सकते है।
भारत आने के बाद आप अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करा सकते हैं।
पासपोर्ट विदेश में क्षतिग्रस्त होने पर भी आपको भारतीय दूतावास (Embassy) या वाणिज्य दूतावास (Consulate) से तुरंत संपर्क करना होता है.
📑 आवश्यक दस्तावेज़
पुलिस रिपोर्ट
पासपोर्ट की कॉपी (अगर उपलब्ध हो – जैसे स्कैन/फोटोकॉपी)
पहचान पत्र (आधार, वोटर आईडी आदि,)
पासपोर्ट साइज फोटो (हाल में खिंची हुई)
आवेदन पत्र (Embassy/Consulate से मिलेगा या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं)
Add new comment