पासपोर्ट भेजने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया

Published:
  • प्रश्न 1.पासपोर्ट तैयार होने पर मुझे यह कैसे प्राप्त होगा?

उत्तर: पासपोर्ट तैयार होने पर पासपोर्ट आपको आवेदन फॉर्म में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट (India Post) के माध्यम से भेजा जाता है। डाकिया आपके घर पर डिलीवर करने आता है। 
आपको पासपोर्ट कार्यालय या पोस्ट ऑफिस से इसे लेने जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
डिलीवरी के समय आपका घर पर होना आवशयक होता है। यदि आप घर पर नहीं है तो केवल माता -पिता ,या पति -पत्नी में से ही किसी को दिया जाता है।

  • 2.यदि पासपोर्ट वितरण के समय मैं घर पर उपलब्ध न होऊं तो मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर: यदि पासपोर्ट वितरण के समय मैं घर पर उपलब्ध नहीं होते हैं तो आपकी वाइफ या सिंगल हैं तो आपकी माता या पिता इनमे से ही कोई ले सकता है और नहीं तो पोस्टमैन आपका पासपोर्ट वापस ले जाता है और पासपोर्ट को दुबारा RPO(क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय) जमा कर दिया जाता है। फिर आपको रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट लेना होगा और फिर पोस्टमैन दुबारा पासपोर्ट देने आपके घर आएगा।

  • 3.यदि मेरा पासपोर्ट बिना डिलीवर हुए वापस आ जाए तो मैं उसे कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

उत्तर: यदि किसी कारणवश पासपोर्ट डिलीवर नहीं हो पाता (जैसे घर पर कोई नहीं मिला, पता अधूरा/गलत है), तो वह पासपोर्ट जारी करने वाले रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) में वापस चला जाता है।
पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन रीजनल पासपोर्ट ऑफिस की अपॉइंटमेंट डेट लेकर वहाँ जाना पड़ेगा ,फिर वहां जा कर बताना पड़ेगा की किस कारण आपको पासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ.उसके बाद  फिर दुबारा से आपका पासपोर्ट भेजा जायेगा और पोस्ट मैन आपके घर पासपोर्ट डिलीवर करने आएगा।

Last updated: October 16, 2025

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन
  • Web page addresses and email addresses turn into links automatically.
CAPTCHA